Advertisement
निर्धरित तिथि बीती, पेंशन के लिए लाभुक परेशान
रानीगंज : क्षेत्र के तीन पंचायतों में अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन वितरण कार्य नहीं हो पाया है. इसको लेकर परिहारी, नंदनपुर व मोहिनी पंचायत के सैकड़ों लाभुक परेशान हैं. शिविर की निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी लाभुकों को पेंशन नहीं मिल पाया है. तीन करोड़ 59 लाख छह […]
रानीगंज : क्षेत्र के तीन पंचायतों में अब तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत पेंशन वितरण कार्य नहीं हो पाया है. इसको लेकर परिहारी, नंदनपुर व मोहिनी पंचायत के सैकड़ों लाभुक परेशान हैं. शिविर की निर्धारित तिथि बीत जाने के बाद भी लाभुकों को पेंशन नहीं मिल पाया है.
तीन करोड़ 59 लाख छह हजार रुपये मिला था अग्रिम: मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कुल 32 पंचायत में से 29 पंचायतों के लाभुकों के बीच पेंशन वितरण को लेकर संबंधित पंचायत सचिव को तीन करोड़ 59 लाख छह हजार रुपये बतौर अग्रिम दिया गया है, लेकिन बुधवार तक केवल परसाहाट, बेलसरा व कालाबलुआ पंचायत का कुल 38 लाख 20 हजार रुपये पेंशन वितरण से संबंधित प्रपत्र प्रखंड नजारत में जमा हो पाया है. शेष पंचायत सचिव प्रपत्र जमा करने के मामले में उदासीन बने हुए हैं.
कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार मझुआ पूरब पंचायत सचिव को नौ लाख रुपये, मझुआ पश्चिम को छह लाख 40 हजार रुपये, कालाबलुआ को सात लाख 20 हजार रुपये, बेलसरा को 18 लाख रुपये, परसाहाट को 13 लाख रुपये, मिर्जापुर को 12 लाख रुपये, घघरी को छह लाख रुपये, फरकिया को नौ लाख रुपये, धोबनियां को चार लाख रुपये, बसैटी को 13 लाख 88 हजार रुपये, बौंसी को 10 लाख रुपये, गुणवंती को सात लाख रुपये, कोशकापुर उत्तर को 12 लाख रुपये, कोशकापुर दक्षिण को 13 लाख 50 हजार रुपये, बरबन्ना को सात लाख आठ हजार रुपये, हांसा को 19 लाख रुपये, खरहट को 29 लाख रुपये, खरसाही को नौ लाख 50 हजार रुपये, विस्टोरिया को सात लाख रुपये, हसनपुर को सात लाख 25 हजार रुपये, विशनपुर को 12 लाख 50 हजार रुपये, पचीरा को 13 लाख 25 हजार रुपये,
कुपाड़ी को 27 लाख रुपये, परमानंदपुर को 22 लाख 50 हजार रुपये, पहुंसरा को 13 लाख रुपये, बगुलाहा को 14 लाख रुपये, धामा को 13 लाख रुपये, छतियौना को 14 लाख 50 हजार रुपये व भोड़हा को नौ लाख 50 हजार रुपये पेंशन राशि अग्रिम के रूप में दिया गया है, लेकिन विभागीय निर्देशों के बावजूद निर्धारित तिथि को पेंशन वितरण से संबंधित वाउचर व अवशेष राशि नजारत में जमा नहीं हो पाया है. हालांकि गुरुवार को साप्ताहिक बैठक में बीडीओ मधु कुमारी ने संबंधित पंचायत सचिव को वाउचर जमा करने का सख्त निर्देश दिया है.
बोलीं बीडीओ
बीडीओ ने कहा कि जल्द ही तिथि निर्धारित कर तीनों पंचायत के लाभुकों के बीच पेंशन वितरण किया जायेगा. वहीं पंचायत सचिव से वाउचर जमा करवाने में प्रखंड नाजिर की जवाबदेही होने की बात बीडीओ ने कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement