17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टी 20 मुकाबले मंे फारबिसगंज विजय

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के बरदाहा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित नूर हरि श्याम देव मेमोरियल क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को फारबिसगंज की टीम ने कसबा 122 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ […]

प्रतिनिधि, सिकटीप्रखंड क्षेत्र के बरदाहा उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित नूर हरि श्याम देव मेमोरियल क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रविवार को फारबिसगंज की टीम ने कसबा 122 रन से पराजित कर कप पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए फारबिसगंज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 211 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसमें मैन ऑफ द मैच चुने गये मुन्ना मेंडिस ने सात छक्के व एक चौके की मदद से सर्वाधिक 56 रन बनाये. जवाब में कसबा की टीम 14.4 ओवर में महज 89 रन के स्कोर पर आउट हो गयी. फारबिसगंज टीम के ही राजेश कुमार को चार विकेट लेने पर वेस्ट बॉलर व ऋतिक को वेस्ट फील्डर का अवार्ड दिया गया. वहीं कसबा टीम के दिनदार को 188 रन व 12 विकेट लेने पर मैन ऑफ द सीरीज चुना गया. पूरे टूर्नामेंट में उद्घोषक रहे जयनारायण झा, नरेंद्र, सुमन मिश्रा व दीप स्कोरर राजेश कुमार, अंपायर अकबर अलि व धर्मेंद्र को भी पुरस्कृत किया गया. आयोजन समिति की ओर से विजेता टीम को 15 हजार व उप विजेता टीम को 11 हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया गया. समापन समारोह में भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें