प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन विवाद का मामला दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. भूमि विवाद को लेकर एक वर्ष के अंदर दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव में शनिवार को घटी, जहां आधा दर्जन की संख्या में हथियारबंद युवकों द्वारा पुरानी रंजिश के कारण जबरन खतियानी जमीन में घर चढ़ाने का मामला प्रकाश में आया है. बरदाहा गांव निवासी राजेंद्र पासवान पिता जागेश्वर पासवान की खतियानी जमीन जिसका खाता संख्या 737, खेसरा 3001, 3002, 3057, 3058, 3059, 3060 है. रकबा चार एकड़ 65 डिसमिल में गांव के ही बिंदेश्वरी पासवान पिता देव नारायण पासवान, कमली पासवान पिता चरण पासवान सहित दर्जनों हथियार बंद अपराधी द्वारा शनिवार को जबरन जमीन पर झोपड़ी बना कर दखल कर लिया. विरोध करने पर जम कर मारपीट कर भू-स्वामी को भगा दिया गया. इस मामले को लेकर पीडि़त राजेंद्र पासवान ने नरपतगंज थाना व अंचल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस संदर्भ में सीओ श्यामा नंद ठाकुर व थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया की मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी.
खतियानी जमीन में जबरन डाली झोंपड़ी
प्रतिनिधि, नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में जमीन विवाद का मामला दिन-प्रतिदिन गहराता जा रहा है. भूमि विवाद को लेकर एक वर्ष के अंदर दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद भी यह रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा घटना प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा गांव में शनिवार को घटी, जहां आधा दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement