प्रीत बना के तूने काहे को दी जुदाई प्रतिनिधि, अररियारेणु जयंती पर बुधवार को भले ही जिले में किसी बड़े साहित्यिक आयोजन की खबर न हो, पर फेसबुक व ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर कमोबेश रेणु जयंती दिन भर ट्रेंड करती रही. सोशल मीडिया पर जिला सहित पूरे राज्य के यूजर्स फणीश्वर नाथ रेणु को अपनी श्रद्धांजलि देते रहे.फेसबुक पर लिखे अपने पोस्ट में सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी व जाने माने साहित्यकार ध्रुव गुप्त ने कहा है कि कालजयी कथाकार रेणु को हिंदी का पहला आंचलिक कथाकार माना जाता है. उनके कई उपन्यासों का हवाला देते हुए कहा गया है कि उनकी कहानियों में बिहार के कोशी अंचल का हृदय धड़कता है. हिंदी कहानी में देशज समाज की स्थापना का श्रेय उन्हें प्राप्त है.श्री गुप्त आगे लिखते हैं कि रेणु की कथाओं से गांव का संगीत गूंजता है. उनका कथा संसार ये रहस्य खोलता है कि जीवन से मरण तक गांव के घर-घर से उठती संगीत, उसमें अपनी मिट्टी और जीवन के प्रति अनुराग पैदा करती है.फेसबुक पर ही साहित्यकार बसंत कुमार राय ने भी एक पोस्ट कर रेणु साहित्य की बारीकियों को उजागर करते हुए उन्हें नमन किया है. फेसबुक पर लोक अभियोजक महेश्वर शर्मा व अभिषेक कुमार चौधरी के अलावा फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र विधायक पद्म पराग राय वेणु व दक्षिणेश्वर राय ने भी जयंती पर उन्हें याद करते हुए उनको नमन किया है. उनके पुत्र श्री राय ने अपने पोस्ट में रेणु से संबंधित इयान वुल्फर्ड के ट्विटर पोस्ट का भी हवाला दिया है.
सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करती रही रेणु जयंती
प्रीत बना के तूने काहे को दी जुदाई प्रतिनिधि, अररियारेणु जयंती पर बुधवार को भले ही जिले में किसी बड़े साहित्यिक आयोजन की खबर न हो, पर फेसबुक व ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर कमोबेश रेणु जयंती दिन भर ट्रेंड करती रही. सोशल मीडिया पर जिला सहित पूरे राज्य के यूजर्स फणीश्वर नाथ रेणु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement