नरपतगंज: प्रखंड क्षेत्र के चकरदाहा राइस मिल मालिक की लापरवाही व धान खरीद केंद्र के प्रभारी की मनमानी के विरोध में किसानों व पैक्स अध्यक्षों ने बुधवार को नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 चकरदाहा ओवर ब्रिज पर जाम कर हंगामा दिया. दो घंटा तक रहे जाम के कारण यात्री परेशान रहे.
दोनों और दो किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गयी. जाम कर रहे किसान वीरेंद्र यादव, विनोद विराजी, सुमन यादव, हीरा यादव, सुनील मंडल, टुनटुन यादव, फूल कुमार यादव, कृपानंद यादव, रामरूप मंडल, परवेश मंडल आदि ने बताया कि धान खरीद केंद्र पर धर्मकांटा करवा कर धान बेचने के लिए चार दिन पूर्व पहुंचे हैं, लेकिन मिलर की लापरवाही के कारण गेट नहीं खोला जाता है. इससे गाड़ी भाड़ा अधिक लगने के साथ ही नुकसान सहना पड़ता है.
इधर जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ श्यामानंद ठाकुर, थानाध्यक्ष अमित कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल ने मौके पर पहुंच कर किसानों को समझा कर जाम हटाया व जल्द ही समस्या के समाधान की बात कही. मालूम हो की मिल के बाहर धान लदी लगभग सौ गाड़ी खड़ी है.