जानकीनगर: जानकीनगर थाना क्षेत्र की रामपुर तिलक पंचायत के शंकर सिंह टोला वार्ड संख्या 15 में गुणोश्वर महतो (60 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. घटना मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे की बतायी गयी. बताया गया कि मृतक गुणोश्वर महतो अपने ससुराल में विगत छह महीने से रह रहा था. उसका ससुराल गांव में ही था. मृतक के तीन पुत्र, तीन पुत्रियां व पत्नी पंजाब में है.
वह अपने साला बुधन महतो के दरवाजे पर सोया था रात में अज्ञात लोगों ने सोये अवस्था में ही उसे गोली मार दी. इससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पंजाब में रह रही मृतक की पत्नी कमली देवी ने दूरभाष पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार रजक को बताया कि उसका पति गुणोश्वर महतो उसके भाई बुधन महतो (मृतक का साला) को जमीन खरीदने के लिए 90 हजार रुपया दिया था. इसके बाद और रुपया दिया कि नहीं वह नहीं जानती है. उसका भाई बुधन महतो ने उसके पति गुणोश्वर महतो यह कह कर घर बुलाया था कि उसकी जमीन खाली हो गयी है उस पर अपना घर बना ले. मृतक की पत्नी ने कहा कि उसके पति की हत्या कैसे हुई और किसने उसकी हत्या की उसे नहीं पता है.
वह जल्द ही पंजाब से रामपुर तिलक लौट रही है. घटना की सूचना पर रात्रि में ही थानाध्यक्ष ने घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. थानाध्यक्ष ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया. थानाध्यक्ष श्री रजक ने कहा कि बिना घटना के अनुसंधान के हत्या के बारे में कुछ कहना कठिन है. प्राथमिकी भी नहीं दर्ज की गयी है. अनुसंधान के बाद ही हकीकत सामने आयेगी. फिलहाल मृतक की पत्नी का इंतजार किया जा रहा है.