जनवितरण दुकानदार मो अफाक पर मनमाना रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि संबंधित डीलर निर्धारित मात्र से कम अनाज व केरोसिन का वितरण करते हैं, जबकि निर्धारित दर से अधिक कीमत जबरन ली जाती है.
ग्रामीणों ने राशन कार्ड को मनमाने तरीके से भरे जाने का आरोप भी लगाया. बताया जाता है कि वार्ड संख्या 10 के लाभुकों को खाद्यान्न उठाव करने को लेकर तीन से चार किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ती है. बार-बार डीलर बदले जाने से क्षेत्र के लोग परेशान हैं. स्थानीय स्तर पर संचालित जनवितरण दुकान में खाद्यान्न व केरोसिन आवंटित करवाने की मांग इन लोगों ने की.