13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटा-बेटी में नहीं करें फर्क, दें उच्च शिक्षा

फारबिसगंज:आदर्श लोक शिक्षा कें द्र हरिपुर के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली गयी. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना और प्रसारण मंत्रलय भारत सरकार की स्थानीय इकाई द्वारा निकाली गयी रैली को रामलाल हाईस्कूल परिसर से मुखिया प्रवीण कुमार दास ने हरी झंडी दिखा कर […]

फारबिसगंज:आदर्श लोक शिक्षा कें द्र हरिपुर के नेतृत्व में गुरुवार को प्रखंड के डाक हरिपुर पंचायत में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जागरूकता रैली निकाली गयी. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना और प्रसारण मंत्रलय भारत सरकार की स्थानीय इकाई द्वारा निकाली गयी रैली को रामलाल हाईस्कूल परिसर से मुखिया प्रवीण कुमार दास ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया़.

रैली पंचायत के विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए विद्यालय परिसर पहुंची, और जागरूकता शिविर में तब्दील हो गयी. जागरूकता शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया प्रवीण कुमार दास, सरपंच महेन्द्र प्रसाद भगत, क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा, पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक मो आमीर अजीज, विद्यालय के प्राचार्य तेज बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ मौके पर मुख्य अतिथि ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझना चाहिए़ अपनी बेटियों को उच्च स्तर तक शिक्षा देनी चाहिए़ .

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने लोगों को प्रधान मंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक में खाता खोलने के लिए प्रेरित किया. वहीं पीएचइडी के प्रखंड समन्वयक श्री अजीज ने लोगों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक किया. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर अपने विचार रखे. इस अवसर पर समाजसेवी सदानंद मेहता, पंसस चंद्रदेव दास चंद्रवशी, पूर्व मुखिया विंदेश्वरी मेहता, अजरुन लाल, चरित्र राम सहित बड़ी संख्या में पंचायत वासी उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें