फारबिसगंज: मध्याह्न भोजन क्षमता संवर्धन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला स्थानीय जेपी सभा भवन में हुई, जिसका उद्घाटन बीइओ नित्या नंद ठाकुर ने किया. इस मौके पर प्रखंड के विभिन्न विद्यालय से उपस्थित हुए प्राचार्य, विद्यालय शिक्षा समिति अध्यक्ष व सचिव सहित रसोइया गण को प्रशिक्षक सूरज आनंद, उमेश कुमार चौधरी, रंजेश कुमार सिंह बीआरपी मनोज कुमार भारती, अरविंद मंडल, डीपीओ (मध्याह्न भोजन ) सुभाष कुमार गुप्ता, भुवनेश्वर कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया.
प्रधानाध्यापक सहित रसोइया व विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष व सचिव को बताया कि किचन शेड की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखे साथ ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से भोजन बना कर बच्चों के बीच परोसे. मध्याह्न भोजन के समय इस बात का ध्यान रखे कि बच्चे साबुन से हाथ धोकर साफ की गयी जगह पर भोजन दिया जाय.
इस मौके पर रसोइया ने मांग रखा कि जिस प्रकार वे मेहनत करते हैं उस अनुपात में उन्हें मानदेय नहीं मिल रहा है. मानदेय में बढ़ोतरी की जाय. कार्यशाला में बीआरसीसी मुफ्ती मुश्ताक आलम, प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रकाश चंद्र विश्वास, सचिव रुस्तम अलि, अभिषेक रंजन, पंकज कुमार वर्मा आदि उपस्थित थे.