अब वाट्स ऐप व फेसबुक सहित सोशल मीडिया का है बोलबालाफोटो:9-ग्राहकों के इंतजार में दुकानों पर सजे ग्रीटिंग्स कार्ड प्रतिनिधि, अररियासर्द मौसम से जूझते लोग वर्ष 2014 को अलविदा करने को लेकर तैयार हैं. नव वर्ष के स्वागत की तैयारी भी शुरू है. युवा वर्ग पिकनिक मनाने के लिए स्पॉट के चयन को ले चर्चा भी करने लगे हैं. लेकिन बदलते समय के साथ नववर्ष की शुभकामनाएं देने वाले ग्रीटिंग्स कार्ड के प्रति लोगों का आकर्षण घटा है. अब तो एसएमएस, एमएस मेल, फेसबुक के जरिये लोगों द्वारा शुभकामनाएं देने वाले ग्रीटिंग्स कार्ड के प्रति लोगों द्वारा शुभकामनाएं संदेश भेजने की तैयारी चल रही है. सर्वाधिक उपयोग वाट्स ऐप का होने लगा है. ग्रीटिंग्स कार्ड बेचने वाले दुकानों में भीड़ बेहद कम होती जा रही है. जमाने में बदलाव का असर सर्वाधिक पोस्ट ऑफिस व कोरियर पर भी पड़ा है. पहले पोस्ट कार्ड व लिफाफा के माध्यम से लोग नव वर्ष का संदेश भेजते थे. फिर कोरियर का जमाना आया. लोग कोरियर के द्वारा संदेश भेजने लगे थे. मगर यह मामला भी पीछे पड़ गया. तेज रफ्तार जिंदगी व उन्नत टेक्नोलॉजी एक दूसरे का मानों पूरक हो गया है. कम उम्र के बच्चे-बच्चियां भी ह्वाट्स एप व फेसबुक का उपयोग करने में अभी से ही मशगूल नजर आने लगे हैं. इधर पिकनिक स्पॉट का जायजा लेने युवाओं की टोली शहर से सटी पनार नदी का किनारा, कुसियार गांव सुरक्षित वन, सिमराहा, हडि़याबारा जंगल का जायजा भी लिया जा रहा है. हां! कुछ युवा शहर से दूर व सीमा पार नेपाल में नववर्ष मनाने का मन बनाये हुए साथियों को आमंत्रित करते नजर आने लगे हैं.
नव वर्ष की तैयारी शुरू नहीं दिखती ग्रीटिंग्स कार्ड की दुकानों पर भीड़
अब वाट्स ऐप व फेसबुक सहित सोशल मीडिया का है बोलबालाफोटो:9-ग्राहकों के इंतजार में दुकानों पर सजे ग्रीटिंग्स कार्ड प्रतिनिधि, अररियासर्द मौसम से जूझते लोग वर्ष 2014 को अलविदा करने को लेकर तैयार हैं. नव वर्ष के स्वागत की तैयारी भी शुरू है. युवा वर्ग पिकनिक मनाने के लिए स्पॉट के चयन को ले चर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement