12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंट भट्ठा में बंधक बने असम के छह मजदूर हुए मुक्त

– सौंपा गया अभिभावकों को, गये असमप्रतिनिधि, अररिया असम के छह मजदूरों को ईंट भट्ठा में जबरन रोक कर काम लिया जाता था, जिसे गुरुवार को सुपौल पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये श्रमिकों में मंजुमा, रजीना पिता पीर मोहम्मद, बीबी फलानी पति जइमउद्दीन, जौमनी खातून, फिराजुल, सिराजुल पिता जइमउद्दीन, […]

– सौंपा गया अभिभावकों को, गये असमप्रतिनिधि, अररिया असम के छह मजदूरों को ईंट भट्ठा में जबरन रोक कर काम लिया जाता था, जिसे गुरुवार को सुपौल पुलिस प्रशासन के सहयोग से मुक्त कराया गया. मुक्त कराये गये श्रमिकों में मंजुमा, रजीना पिता पीर मोहम्मद, बीबी फलानी पति जइमउद्दीन, जौमनी खातून, फिराजुल, सिराजुल पिता जइमउद्दीन, गांव बेलकंुडी थाना आगोमनी जिला धुबरी असम का रहनेवाला था. शुक्रवार को सभी मुक्त मजदूर असम के लिए प्रस्थान कर गये. टीप इंडिया के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह की सूचना मिलने पर सुपौल के पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज से संपर्क किया गया. उनके निर्देश पर जदिया थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, सुपौल के जिला समन्वयक तपेश्वर कुमार, सहरसा के डीसी संजीव कुमार, संजय अकेला सहित पुलिस जवानों ने पप्पू मुखिया ईंट भट्ठा में छापेमारी कर बंधक बने मजदूरों को मुक्त कराया. इन्हें अररिया लाया गया व परिजनों को सुपुर्द किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें