कुर्साकांटा : जागीर परासी पंचायत घाट चिकनी यादव टोला में शुक्रवार की देर शाम लगी आग में छह परिवार के आठ घर जले गये. अग्नि कांड में पीडि़त यमुना यादव, घनश्याम यादव, राधेश्याम यादव, श्याम लाल यादव, नित्या नंद यादव व मोती यादव का अनाज, कपड़ा, बरता सहित लगभग डेढ़ लाख रुपये का संपत्ति जल गया.
घटना की सूचना पाकर राजस्व कर्मचारी शोभ नारायण चौबे अग्नि पीडि़तों से मिले व मुआवजा के लिए सीओ को प्रतिवेदन देने का आश्वासन दिया.