फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कार्यालय परिचारी मनोज कुमार सिंह व प्रखंड प्रमुख के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. दोनों मामले को अपने-अपने संघ में ले जा रहे हैं. जहां कर्मी ने प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष को पत्र लिखा है. वहीं प्रखंड प्रमुख श्री विश्वास ने भी अपने संघ को इस घटना की जानकारी दी है
प्रखंड प्रमुख ने कहा कि कार्यालय परिचारी मनोज कुमार सिंह के साथ कोई मारपीट नहीं की गयी है. मात्र उससे पूछा गया कि आप कहां थे कि समय पर नहीं मिले. इससे अधिक कोई बात नहीं हुई. यदि जिस प्रकार पिटाई की बातें कह रहा है तो उसने कहां इलाज कराया. बीडीओ को जानकारी क्यों नहीं दी. प्रखंड प्रमुख ने आरोप को बेबुनियाद बताया. जबकि बीडीओ किशोर कुमार दास ने घटना के संबंध में कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है.