प्रतिनिधि, कुर्साकांटामुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. विभिन्न करबला मैदान से लेकर जुलूस मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा, कुआड़ी, कमलदाहा, सोनामनी गोदाम, रजौला नया टोला, सिकटीया, डहुवाबाड़ी, सुंदरी, बलचदंा व डाढ़ापीपर में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंगलवार को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार के तहत पहुंचे जिला एमडीएम प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन ने तीन व चार नवंबर को मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था की थी, लेकिन प्रखंड क्षेत्र में मधुबनी व नवटोली में मुहर्रम मंगलवार को मनाया गया. अन्य स्थानों में पांच नवंबर को मनाया जायेगा. इसकी सूचना जिलाधिकारी को दे दी गयी है. सीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि नवटोली में दंडाधिकारी के रूप में बीसीओ श्रीकांत कुमार व सअनि अरुण शर्मा, तकिया में कनीय अभियंता ब्रजेश श्रीवास्तव व पुअनि मैनेजर राय, डुहवाबाड़ी में कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार, बलचंदा में प्रभारी अंचल निरीक्षक शंभु यादव, कपरफोड़ा में जीपीएस मुर्शीद आलम, कुआड़ी में बीइओ रामदयाल शर्मा व ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, रजौला में कृषि समन्वयक अजीत कुमार व सअनि मोती लाल यादव, सोनामणी गोदाम में कनीय अभियंता सुजीत सिंह व थानाध्यक्ष राम अयोध्या राम व चंदामोहन में कृषि समन्वयक हरेंद्र तिवारी व सअनि अफिन्द्र सिंह की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
प्रखंड क्षेत्र के दो जगहों पर मनाया गया मुहर्रम
प्रतिनिधि, कुर्साकांटामुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. विभिन्न करबला मैदान से लेकर जुलूस मार्गों पर पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के कुर्साकांटा, कुआड़ी, कमलदाहा, सोनामनी गोदाम, रजौला नया टोला, सिकटीया, डहुवाबाड़ी, सुंदरी, बलचदंा व डाढ़ापीपर में पुलिस पदाधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंगलवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement