Advertisement
फारबिसगंज कॉलेज में चोरी का प्रयास
फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग के लाइब्रेरी रूम में मुख्य द्वार का ताला व किवाड़ तोड़ कर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. बीएड के प्रभारी एचओडी प्रो संतोष कुमार झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर कॉलेज मॉर्निंग शिफ्ट में चलता […]
फारबिसगंज : फारबिसगंज कॉलेज के बीएड प्रभाग के लाइब्रेरी रूम में मुख्य द्वार का ताला व किवाड़ तोड़ कर सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देने का असफल प्रयास किया. बीएड के प्रभारी एचओडी प्रो संतोष कुमार झा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा को लेकर कॉलेज मॉर्निंग शिफ्ट में चलता है. सोमवार के बाद मंगलवार की सुबह जब वे लोग कॉलेज आये तो कॉलेज के लाइब्रेरी रूम के मुख्य द्वार व पीछे का ग्रिल का और स्टॉफ रूम का व ड्राल का ताला टूटा हुआ व लाइब्रेरी रूम का मुख्य द्वारा भी कब्जा सहित उखाड़ा हुआ था. रूम में सारा सामान बिखरा पड़ा था.
हालांकि चोरों के द्वारा कुछ नहीं चुराया गया. केवल असफल प्रयास किया गया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्राचार्य डॉ पवन कुमार मल्लिक, डॉ संजीव कुमार सिंह, सुनील मिश्रा, राहुल कुमार, संजय कुमार, अमर कुमार, प्रधान सहायक उमेश प्रसाद सहित कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी कॉलेज पहुंचे व थाना को कॉलेज के लाइब्रेरी रूम में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का असफल प्रयास किये जाने की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष विमल कुमार मंडल ने पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंच कर घटित घटना की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement