अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भागलपुर के सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन के वाहनों के काफिले से रविवार को एनएच 57 पर गैयारी के पास एक बच्च बुरी तरह कुचल गया. लोगों ने उसे सदर अस्पताल लाया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बच्चे को पुर्णिया रेफर कर दिया है.
घायल अशरफ (पांच वर्ष) पिता शाजिद फिरोज जोकीहाट थाना क्षेत्र के चिरह गांव का है. वह अपने मामा गैयारी निवासी कबीर उर्फ कट्टा के यहां आया था. घटना के बाद गैयारी के लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश था कि घटना के बाद सांसद का काफिला नहीं रुका. सड़क जाम कर रहे लोगों का कहना था कि एसपी, डीएसपी व सांसद शाहनवाज हुसैन जब तक नहीं आयेंगे तब तक जाम नहीं तोड़ेंगे. घटना शाम लगभग सात बजे की है. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित सड़क जाम किये हुए थे.
* सांसद की गाड़ी से नहीं हुई दुर्घटना : दूसरी ओर इस संबंध में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सांसद शाहनवाज को छोड़ कर आ रही गाड़ियों से दुर्घटना हुई, न कि सांसद की गाड़ी से. इस घटना को कवर करने पहुंचे एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर को भी आक्रोशितों ने नहीं बख्शा. उसकी पिटाई कर दी. उसका इलाज अररिया सदर अस्पताल में चल रहा है.