17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी समारोह में विषाक्त भोजन से 80 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में आयोजित एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद वर-वधु पक्ष के लगभग 80 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा अन्यत्र के अस्पताल व घरों में भी चल रहा है. बताया जाता है कि स्थानीय फैंसी मार्केट […]

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में आयोजित एक शादी समारोह में भोजन करने के बाद वर-वधु पक्ष के लगभग 80 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गये. सभी बीमार लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल के अलावा अन्यत्र के अस्पताल व घरों में भी चल रहा है.

बताया जाता है कि स्थानीय फैंसी मार्केट के समीप स्थित जेपी सभा भवन में 07 जुलाई की रात शहर के पंचमुखी हनुमान मंदिर ट्रेनिंग स्कूल रोड निवासी सत्यनारायण चौधरी के पुत्र व विनोद चौधरी की पुत्री की शादी होनी थी.
समारोह में वर व वधु पक्ष के सभी परिवार, रिश्तेदार व बराती शामिल थे. जहां हाईटी व शाकाहारी भोजन का इंतजाम था. बताया जाता है कि उक्त शादी समारोह में करीब पांच सौ लोगों ने शिरकत कर भोजन किया, जिसमें करीब 80 लोग बीमार हो गये.
इनमें वयस्क, बुजुर्गों के अलावा महिलाएं, किशोरियां व बच्चे भी शामिल हैं. भोजन करने के बाद सोमवार सुबह से ही शादी समारोह में शामिल होने वाले चार दर्जन से अधिक लोगों को उल्टी, दस्त, बुखार व बदन हाथ दर्द की शिकायत होने लगी. इनमें अधिकांश ने पहले घर में ही आसपास के चिकित्सकों से दवा लेकर खायी. कोई सुधार नहीं होने पर लोग 08 जुलाई की रात इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अस्पताल उपाधीक्षक सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशुतोष कुमार व चिकित्सक डॉ अली अकबर अंसारी सहित अन्य ने उन सभी बीमार लोगों का इलाज प्रारंभ कर दिया. बीमार लोगों के स्वास्थ्य में अब सुधार होने लगा है. इधर, विषाक्त भोजन के कारण बीमार हुए लोगों का हाल जानने के लिए पूर्व जीप सदस्य ध्रुव कुमार दास सहित स्थानीय कई समाजसेवी अस्पताल पहुंचे.
हाईटी खाने वाले ही हुए बीमार . उक्त शादी समारोह में शामिल होने वाले उमेश कुमार, दीपेन चौधरी,दीपक राय सहित अन्य ने बताया कि शादी समारोह में शाकाहारी भोजन व हाईटी में चाउमीन,जलेबी सहित हाईटी के अन्य की व्यवस्था थी.
बताया कि वेलोग व अधिकांश लोगों ने शाकाहारी भोजन किया मगर भोजन करने वाले लोग स्वास्थ्य रहे वहीं शादी समारोह मे जिसने भी हाईटी खाया उसमें से अधिकांश लोग बीमार हो गये.लोगो ने आशंका जाहिर की है कि कही हाईटी ही में विषाक्त भोजन तो नही था जिसके खाने से लोग फूड पुआईजनिग का शिकार हो गये व बीमार पड़ गये.
ये लोग हैं शिकार, पूर्णिया के भी दो हैं बीमार
बीमार लोगों में मुख्य रूप से सिद्धार्थ कुमार पिता सदानंद पूर्वे, कंचन देवी पति सदानंद पूर्वे छुआपट्टी वार्ड 17, राखी प्रिया पति केशव कुमार वार्ड 07, रोहित कुमार, मोहित कुमार पिता अनिरुद्ध जायसवाल चंपानगर पूर्णिया, दिनेश दास पिता रामेश्वर दास ट्रेनिंग स्कूल रोड वार्ड 21, पूनम देवी पति शंभू जायसवाल कांकरिया अररिया, आशा देवी पति अनिरुद्ध जायसवाल चंपानगर पूर्णिया, रंजीत कुमार पिता अरुण जायसवाल चंपानगर पूर्णिया, रेणु देवी पति संतोष गुप्ता वार्ड 19, नवल कुमार पिता आशीष कुमार साहा वार्ड 21, पवन कुमार, उपेंद्र पंजियार फारबिसगंज, फारबिसगंज कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष सूरज चौधरी पिता जुगल किशोर चौधरी, वर्षा कुमारी पिता जुगल किशोर चौधरी भागकोहेलिया, कैलाश चौधरी, मनीष यादव, मोहित चौधरी, मधु भगत, हरि भगत, राहुल चौधरी, प्रीति कुमारी, डोली कुमारी, पूनम कुमारी सहित अन्य सभी फारबिसगंज निवासी बताये जाते हैं.
ववववअस्पताल में चार दर्जन लोग इलाज के लिए आये थे. सभी विषाक्त भोजन के शिकार पाये गये थे. सभी का इलाज जारी है. अब सभी खतरे से बाहर हैं.
डॉ अली अकबर अंसारी, चिकित्सक अनुमंडलीय अस्पताल
विषाक्त भोजन के कारण करीब डेढ़ दर्जन बीमार लोग सोमवार रात अस्पताल में इलाज के लिए आये थे. मंगलवार को भी कई लोग इलाज के लिए आये. सभी का इलाज जारी है. बीमार लोगों के साथ आये परिजनों ने घर पर भी कई लोगों के बीमार होने की बात कही तो अस्पताल से सभी आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्यकर्मियों को इलाज के लिए भेजा गया है. इलाज के बाद सभी स्वस्थ बताये जा रहे हैं.
डॉ आशुतोष कुमार, अस्पताल उपाधीक्षक सह शिशु रोग विशेषज्ञ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें