अररिया :इ मनरेगा योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए मानव दिवस सृजन करने के मामले में जिले के 50 प्रतिशत से अधिक प्रखंड पिछड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल एससी व एसटी को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का है. इस मामले में छह प्रखंड फिसड्डी साबित हो रहे हैं. ऐसा खुलासा बुधवार को डीआरडीए निदेशक में आयोजित समीक्षा बैठक में हुआ.
Advertisement
एससी-एसटी को रोजगार देने में छह प्रखंड फिसड्डी
अररिया :इ मनरेगा योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों के लिए मानव दिवस सृजन करने के मामले में जिले के 50 प्रतिशत से अधिक प्रखंड पिछड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ हाल एससी व एसटी को मनरेगा के तहत रोजगार उपलब्ध कराने का है. इस मामले में छह प्रखंड फिसड्डी साबित हो रहे […]
समाहरणालय के आत्मन हॉल में हुई बैठक में मनरेगा सेल द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के मुताबिक पीएमएवाई के लाभुकों को 33 लाख मानव दिवस सृजन के लक्ष्य के विरूद्ध कम से कम 50 प्रतिशत मानव दिवस सृजन अब तक हो जाना चाहिए था. पर इस मामले में जिले का औसत 46 प्रतिशत से बस थोड़ा अधिक है.
69 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पलासी अव्वल, कुर्साकांटा दूसरे स्थान पर
इस मामले में रानीगंज, अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट व सिकटी जिले के औसत से काफी पीछे हैं. जबकि लगभग 69 प्रतिशत उपलब्धि के साथ पलासी अव्वल व 66 प्रतिशत के साथ कुर्साकांटा दूसरे स्थान पर है. वहीं नरपतगंज व भरगामा की उपलब्धि लगभग 55 प्रतिशत है.
बताया गया कि बैठक के दौरान डीआरडीए निदेशक अनिल कुमार झा ने सभी पीओ को स्थिति सुधारने का निर्देश देते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में उपलबधि 70 प्रतिशत होनी चाहिए. दूसरी तरफ एससी व एसटी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने में जिले के छह प्रखंड पीछे चल रहे हैं.
इस मद में जिले का औसत ही 20 प्रतिशत से कम है. पर अररिया, फारबिसगंज, जोकीहाट, कुर्साकांटा, पलासी व सिकटी बहुत पीछे हैं. जोकीहाट की उपलब्ध केवल तीन प्रतिशत के करीब है.
अररिया व पलासी लगभग नौ प्रतिशत पर है. वहीं फारबिसगंज व कुर्साकांटा की उपलब्धि लगभग 14 प्रतिशत है. इस मामले में रानीगंज 31 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है. जबकि नरपतगंज व भरगामा की उपलब्धि भी 20 प्रतिशत से अधिक है.
फारबिसगंज, जोकीहाट व रानीगंज भी पीछे : प्रस्तुत रिपोर्ट के मुताबिक मनरेगा के तहत बीतों सालों में ली गयी योजनाओं को पूर्ण करने के मामले में भी फारबिसगंज,जोकीहाट व रानीगंज पीछे चल रहे हैं. फारबिसगंज में लगभग 53 प्रतिशत, जोकीहाट में 41 प्रतिशत व रापनीगंज में 47 प्रतिशत योजनाएं अपूर्ण हैं.
मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान निदेशक श्री झा ने सभी पीओ को एससी व एसटी मजदूरों को राजगार उपलब्ध कराने के 20 प्रतिशत लक्ष्य को एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में मनरेगा के अर्थशास्त्री मनोज कुमार के अलावा देवेश कुमार गुप्ता, मुस्तफा जमाल, सुधांशु शेखर, प्रियदर्शी प्रमोद व शंभु कुमार भगत उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement