12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विनय ठाकुर बने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व राजकुमार राही महासचिव

अररिया : लल्लू बाबु सभागार में गुरुवार को बार एसोसिएशन के नये सत्र का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरीय अधिवक्ता मो हासिम को 16 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. चुनाव में विनय कुमार ठाकुर […]

अररिया : लल्लू बाबु सभागार में गुरुवार को बार एसोसिएशन के नये सत्र का चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव में एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर विजय घोषित किये गये. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वरीय अधिवक्ता मो हासिम को 16 मतों के अंतर से पराजित कर दिया.

चुनाव में विनय कुमार ठाकुर को 182 व मो हासिम को 166 मत प्राप्त हुए. 70 वोट प्राप्त कर कलानंद यादव अध्यक्ष पद के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे. बार एसोसिएशन के महासचिव पद को लेकर हुए चुनाव में कुल 472 में 420 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें युवा अधिवक्ता राज कुमार राही को सर्वाधिक 204 मत प्राप्त हुए. राज कुमार राही को बार एसोसिएशन का महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र कुमार झा को 98 मत प्राप्त हुए.
चुनाव में मो अय्याज 46 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे. वहीं 40 मत प्राप्त कर काशीनाथ विश्वास चौथे व 32 मत प्राप्त कर देव नारायण झा पांचवें स्थान पर रहे. बार एसोसिएशन के वरीय अधिवक्ता सह निर्वाची पदाधिकारी नरेंद्र झा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि संयुक्त सचिव के एकल पद के लिए एक प्रत्याशी जय कुमार यादव प्रथम, सहायक सचिव के एकल पद के लिए एक उम्मीदवार श्रवण कुमार झा व अंकेक्षण पद के एकल पद के लिए अशोक कुमार मिश्रा के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्य के सात पद के लिए नामजदगी का पर्चा भरने वाले सभी छह अधिवक्ता प्रत्याशियों में मो जाहिद हुसैन, सुरेश राम, उमेश प्रसाद यादव द्वितीय, कृष्णकांत झा, कमल प्रसाद साह व शमीम अनवर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये हैं.
चुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका लक्ष्मी नारायण यादव, कृष्ण मोहन सिंह व शारदानंद ठाकुर ने निभाया. पीठासीन पदाधिकारी की भूमिका अधिवक्ता नृपेंद्र झा, मो मसूद आलम, श्रवण कुमार झा व अधिवक्ता कृपानंद मंडल ने निभाया.
एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महासचिव को दी बधाई . अररिया . जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार ठाकुर व महासचिव राज कुमार राही को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी है.
इस बावत जिला अधिवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष विनोद प्रसाद व महासचिव संजीब कुमार सिन्हा ने भी बार एसोसिएशन अररिया के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनय कुमार ठाकुर व महासचिव राज कुमार राही को जीत पर बधाई दी है. दूसरी तरफ जिला बार एसोसिएशन व जिला अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं ने भी उन्हें बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें