19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसियार गांव बनेगा क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल

अगले 10 दिनों में राज्य में डेढ़ करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य बांस है हरा सोना, बनेगा बांस टिशू कल्चर लैब, दी जायेगी ट्रेनिंग अररिया : राज्य के उप मुख्यमंत्री सह पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को जिला मुख्यालय के करीब कुसियारगांव में नव निर्मित जैव विविधता उद्यान का उद‍्घाटन कर एक अगस्त […]

अगले 10 दिनों में राज्य में डेढ़ करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य

बांस है हरा सोना, बनेगा बांस टिशू कल्चर लैब, दी जायेगी ट्रेनिंग
अररिया : राज्य के उप मुख्यमंत्री सह पर्यावरण मंत्री सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को जिला मुख्यालय के करीब कुसियारगांव में नव निर्मित जैव विविधता उद्यान का उद‍्घाटन कर एक अगस्त से शुरू होने वाले वन महोत्सव की शुरुआत की. साथ ही उद्यान परिसर में मंत्रियों व जन प्रतिनिधियों ने पौधरोपन भी किया. उद‍्घाटन समारोह का आयोजन अररिया वन प्रमंडल ने किया था. पार्क परिसर में आयोजित उद‍्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि व उप मुख्यमंत्री मोदी ने जिले वासियों को वन महोत्सव की बधाई देते हुए व जैव विविधता पार्क निर्माण के लिए वन विभाग के अधिकारियों की सराहना की.
कहा कि कुसियारगांव जैव विविधता पार्क क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा. एक से 10 अगस्त तक चलने वाले राज्य वन महोत्सव के दौरान सरकार ने सूबे में डेढ़ करोड़ पौधरोपन का लक्ष्य बनाया है. एक करोड़ पौधे वन विभाग व 50 लाख पौधे ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से लगाया जायेगा. इसी क्रम में उन्होंने आम लोगों से वन महोत्सव के दौरान प्रति
कुसियार गांव बनेगा…
व्यक्ति कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया. साथ ही स्कूलों, मदरसों व अन्य संस्थानों में भी बड़े पैमाने पर पौधरोपन की अपील की. मोदी ने बांस की खेती कर किसानों को आमदनी बढ़ाने का सुझाव देते हुए कहा कि बांस हरा सोना है. क्षेत्र में बांस की खेती की पूरी संभावना है. केंद्र व राज्य सरकार भी बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए नीति बना चुकी है. उन्होंने कहा कि बांस की उन्नत खेती कोक बढ़ावा देने के लिए सरकार किसानों को असम व त्रिपुरा प्रशिक्षण के लिए भेजेगी. साथ ही बांस आधारित उद्योग लगाने के लिए भी आवश्यक पहल करेगी. जिले में प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित होगा.
वहीं जैव विविधता पार्क में बांस के टिशू कल्चर लैब के लिए आवश्यक सरकारी सहयोग का भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि कुसियारगांव में सुपौल से भी बड़ा केंद्र बनेगा. प्रति वर्ष बांस के पांच लाख पौधे तैयार होंगे. पार्क में वाटर पार्क व तालाब निर्माण के लिए डीएम हिमांशु शर्मा के प्रस्ताव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द निर्णय लिया जायेगा. पेड़ पौधों को जीवन व पर्यावरण के लिए बहुत अहम बताते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार हरित आवरण को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. सीएम नीतीश कुमार स्वयं बहुत गंभीर है. राज्य में ग्रीन कवर 15 प्रतिशत पहुंच चुका है. अगले कुछ सालों में इसे 17 प्रतिशत तक पहुंचा दिया जायेगा. उन्होंने सामाजिक वानिकी के तहत किसानों से पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि किसानों को चाहिए कि वे अपनी जमीन का एक टुकड़ा वन लगाने के लिए सुरक्षित कर दें.
जमीन कम हो तो खेतों की मेढ़ पर ही पौधे लगाएं. वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि व राज्य के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने जैव विविधता पार्क के उद‍्घाटन को एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि आज के समय में जैव विविधता पार्क की अधिक आवश्यकता है. महान कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के उपन्यास मैला आंचल का हवाला देते हुए कहा कि सीमांचल का ये क्षेत्र अब बहुत बदल चुका है. सभी क्षेत्रों में विकास हुआ है. कनेक्टिविटी बढ़ी है. हिमालय की वादी में बने इस क्षेत्र में पर्यटन स्थल की काफी संभावना है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि उप मुख्यमंत्री इस संभावना को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक पहल करेंगे.
इस अवसर पर विभागीय प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण, राज्य के प्रधान मुख्य वन संरक्षक केके शुक्ला, विधायक विजय कुमार मंडल, मंचन केसरी, अचमित ऋिषिदेव, जिप अध्यक्ष आफताब अजीम, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, पूर्व सांसद प्रदीप सिंह, पूर्व विधायक आनंदी प्रसाद यादव, परमानंद ऋिषेदेव व देवयंती यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना व अन्य प्रतिनिधियों के अलावा डीएम हिमांशु शर्मा, एसपी धूरत सायली, एसडीओ प्रशांत कुमारव सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य लोग व स्कूली बच्चे उपस्थित थे.
सुपौल के अलावा अररिया व भागलपुर में भी लैब की स्थापना की गयी
अररिया में किसानों के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोला जायेगा
असम व त्रिपुरा के विशेषज्ञों की ओर से किसानों को उन्नत नस्ल के बांस उत्पादन का प्रशिक्षण दिया जायेगा
सभी नहरों, तटबंध व डैम के किनारे बांस लगाने का निर्णय लिया
जल्द ही बम्बू पॉलिसी व टास्क फोर्स का भी किया जायेगा गठन
सभी नागरिकों को अगले 10 दिनों तक प्रत्येक दिन एक पौधा लगाने का आह्वान किया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें