सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे आधा दर्जन विभाग के पदाधिकारी
Advertisement
मनरेगा में बिचौलियागीरी बंद करने का निर्णय
सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे आधा दर्जन विभाग के पदाधिकारी कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को हो हंगामा व शोर-शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख हिदायतुन निशा द्वारा की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि की […]
कुर्साकांटा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में शनिवार को हो हंगामा व शोर-शराबे के बीच पंचायत समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख हिदायतुन निशा द्वारा की गयी. बैठक में सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में लिये गये प्रस्ताव की संपुष्टि की गयी. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की असामनता, मध्याह्न भोजन योजना में बरती जा रही अनियमितता, मनरेगा में व्याप्त बिचौलियागिरी, बाढ़ आपदा व फसल क्षति मुआवजा राशि नहीं मिलने, जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं का किये जा रहे शोषण, सात निश्चय योजना में बरती जा रही अनियमितता, अंचल कार्यालय की लचर व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि विभाग की उदासीन रवैया समेत दर्जनों मामले को सदन में मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्मजोशी से रखा गया.
प्रखंड प्रमुख हिदायतुन निशा ने सदन से प्रखंड के अधीन विभिन्न विभागों में व्याप्त कुव्यवस्था में सुधार लाने, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा प्रति आंगनबाड़ी केंद्र सेविका से प्रति माह दो हजार रुपये अवैध वसूली करने, विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था दुरुस्त करने अन्य मुद्दों का समाधान की व्यवस्था तत्काल करने की मांग की. प्रश्नों का उत्तर देते बीडीओ श्री सिंह द्वारा प्रखंडाधीन मामले का निष्पादन करने व अन्य मामले को लेकर समकक्ष पदाधिकारी को लिखित जानकारी देकर उक्त कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई का प्रस्ताव लिया गया. वहीं पीओ मुस्तफा जमाल ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य द्वारा योजना किये जाने को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है. वहीं सरकारी योजना में लगने वाले प्राक्कलित राशि वाले बोर्ड में किसी सदस्य का नाम नही होने व केवल एजेंसी का नाम, प्राक्कलित राशि,योजना संख्या अंकित होने की बात कही.
वहीं बाढ़ आपदा सहाय्य राशि में विलंब को लेकर सीओ विजय कुमार सिन्हा को जनप्रतिनिधियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. वहीं सीओ श्री सिन्हा 15 दिन के अंदर बाढ़ आपदा राशि में खाता सुधार कर लाभार्थी के बैंक खाते में राशि भेजे जाने की बात कही. सवाल का उत्तर देते हुए जनवितरण प्रणाली के एमओ रामलाल पासवान ने बताया कि पदभार ग्रहण के उपरांत चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण क्षेत्र का भ्रमण नहीं किया जा सका है. उन्होंने जविप्र दुकानदार की शिकायत को लेकर शिकायत मिलने पर ठोस कार्रवाई का विश्वास दिलाया. इधर शिक्षा विभाग का प्रतिनिधित्व कर रहे बीआरपी अरविंद राम ने बताया कि विभाग द्वारा 30 अनुपात एक के तर्ज पर छात्र शिक्षक अनुपात को दुरुस्त करने को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है.
इधर ओडीएफ हुए पंचायत में शामिल ग्राम पंचायत कमलदाहा के मुखिया मो अनवार आलम द्वारा शौचालय निर्माण सूची में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के प्रखंड समन्वयक अजय कुमार मंडल द्वारा प्रति लाभार्थी दो हजार रुपये लेने की शिकायत की. जिसे बीडीओ श्री सिंह ने स्वीकार करते हुए कहा कि उन्हें भी ऐसी शिकायत मिली है. उन्होंने बताया कि उक्त कर्मी के विरुद्ध मिली शिकायत के आधार पर प्रखंड कार्यालय द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. उन्होंने उसके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को सूचित कर विभागीय कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया. वहीं पूर्व प्रखंड प्रमुख सुशील कुमार सिंह प्रखंड व अंचल कार्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर खासा नाराज दिखे.
सदन में बीडीओ शिवेश कुमार सिंह, उपप्रमुख विजय कुमार सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि मो अजहरउद्दीन, मुखिया अनवार आलम, राकेश विश्वास, ललन ततमा, चंद्रानंद मंडल, जयमोद भगत, अनिता देवी, सुनीता देवी, पंसस विन्ध्येश्वरी सिंह, रिकाश यादव, अमरनाथ झा, मनोज झा, छोटू झा, चंदन सिंह, नागेश्वर पासवान, रंजू देवी, रामराज साह, श्याम मंडल, आसमा खातून, मंजू देवी, नोसिन, किश्मत आरा, इमाम अहसन, बीआरपी कलानंद कामत, प्रखंड व अंचल कार्यालय के नवीन कुमार मंडल, आनंद बिहारी चौहान, आवास सहायक, मनरेगा जेई व पीआरएस, ग्राम पंचायत सचिव व अन्य मौजूद थे.
बैठक में ये नहीं थे उपस्थित
सीडीपीओ, कृषि पदाधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बिजली विभाग के कनीय अभियंता
पंसस बैठक में प्रमुखता से उठी ये मांगें
प्रखंड मुख्यालय में बंद पड़ा चापाकल दुरुस्त हो
प्रखंड मुख्यालय में पौधारोपण किया जाये
शौचालय की सफाई व स्वच्छ जल की व्यवस्था
प्रखंड व अंचल कार्यालय से ससमय हो कार्यों का निबटारा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement