Advertisement
देर शाम चार प्रखंडों में गिरे ओले, फसलों को नुकसान
अररिया : रविवार की देर शाम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले बरसे. ओला वृष्टि के चपेट में कुर्साकांटा, सिकटी व जोकीहाट प्रखंड आया. सूचना के अनुसार पलासी प्रखंड के भी कुछ हिस्से में ओलावृष्टि हुई. हालांकि ओलावृष्टि से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन देर शाम हुई ओलावृष्टि ने किसानों की […]
अररिया : रविवार की देर शाम बारिश के साथ बड़े-बड़े ओले बरसे. ओला वृष्टि के चपेट में कुर्साकांटा, सिकटी व जोकीहाट प्रखंड आया. सूचना के अनुसार पलासी प्रखंड के भी कुछ हिस्से में ओलावृष्टि हुई. हालांकि ओलावृष्टि से किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन देर शाम हुई ओलावृष्टि ने किसानों की तैयार फसल मक्का व गेहूं को व्यापक क्षति पहुंचाया है.
कुछ किसानों द्वारा खेत में मक्का की फसल तैयार कर खलिहान लाने की तैयारी की जा रही थी. उन्हें भी अचानक हुए बारिश व ओलावृष्टि ने परेशान कर दिया. इधर मौसम विभाग को पूर्वानुमान भी सच साबित होता दिखा. मौसम विभाग ने एलर्ट जारी कर लोगों को तूफान व भारी बारिश होने की संभावना जाहिर की थी. इसके मद्देनजर किसान जिन तक यह सूचना पहुंची वे तो सावधान थे लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं मिल पायी थे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर बराबर हो रहे ओलावृष्टि के कारण किसान फसल तैयार कर घर नहीं ला पा रहे हैं. उन्हें डर सता रहा है कि प्रकृति के मार के बाद भी जो फसल खेतों में बची हुई है वह भी कहीं बर्बाद नहीं हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement