साढ़े 13 हजार डीएपी के जवान भी रहेंगे चुनावी सुरक्षा में मुस्तैद
Advertisement
जिले में पहुंची 25 कंपनी पारा मिलिट्री पारा फोर्स
साढ़े 13 हजार डीएपी के जवान भी रहेंगे चुनावी सुरक्षा में मुस्तैद अररिया, फारबिसगंज व सिमराहा में अर्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च अररिया : लोकसभा उप चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए 25 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स के जवान जिले में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से साढ़े […]
अररिया, फारबिसगंज व सिमराहा में अर्द्ध सैनिक बलों ने निकाला फ्लैग मार्च
अररिया : लोकसभा उप चुनाव के सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए 25 कंपनी पारा मिलिट्री फोर्स के जवान जिले में पहुंच चुके हैं. इसके अलावा अन्य जिलों से साढ़े 13 हजार डीएपी के जवान भी बुलाये जा रहे हैं. यह जानकारी चुनाव सुरक्षा की कमान संभाल रहे आपदा प्रबंधन विभाग के पदाधिकारी शंभु प्रसाद ने दी. इधर, जिला मुख्यालय समेत विभिन्न प्रखंडों में पहुंचे पारा मिलिट्री के जवानों द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ फ्लेग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में निकले पारा मिलिट्री जवानों ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी. नगर थानाध्यक्ष दीपांकर श्रीज्ञान के नेतृत्व में शहर के महिला बालिका उच्च विद्यालय से निकाला गया फ्लैग मार्च चांदनी चौक होते हुए, इस्लामनगर, जीरो माइल, पनार पुल, ककोड़वा बस्ती, भगत टोला,
आजाद नगर, एडीबी चौक, आश्रम मोहल्ला होते हुए पुन: बालिक उच्च विद्यालय पहुंचा. इस दौरान चुनावी में अशांति फैलाने वाले लोगों के बीच कड़ा संदेश दिया गया. इधर फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, लोकसभा उप चुनाव को ले कर बुधवार को फारबिसगंज थाना परिसर से थानाध्यक्ष राम विजय शर्मा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च स्थानीय थाना परिसर से निकल कर सदर रोड, दरभंगिया टोला, बड़ा शिवालय रोड, पोखर बस्ती, धत्ता टोला, भागकोहेलिया सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष राम विजय शर्मा, सअनि सुरेश चौधरी, अनि पारितोष कुमार दास सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व अर्द्ध सैनिक बल के जवान शामिल थे. सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, लोकसभा उप चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सिमराहा थाना पुलिस ने बुधवार को फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी कर रहे थे. सिमराहा बाजार से निकला गया फ्लैग मार्च औराही, मानिकपुर, बरदाहा, डोरिया सोनापुर, मुड़बल्ला, पुरंदाहा, गुरम्ही, देपुरा, केवलासि, खवासपुर, बेलेय, कॉलोनी आदि अन्य गांव का भ्रमण किया. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने के लिये जागरूक किया गया. फ्लैग मार्च में सिमराहा थानाध्यक्ष के अलावे एसआइ डीपी यादव, एएसआइ अरविंद कुमार, सहित इंडो तिब्बत बार्डर बल के कई जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement