अररिया : अररिया-फारबिसगंज मार्ग पर हरियाबाड़ा के समीप एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. एनएचआइ एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायलों की सेहत गंभीर जान कर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार दुर्घटनाग्रस्त ऑटो फारबिसगंज से अररिया आ रही थी.
इस दौरान हरियाबाड़ा के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पर सवार बनगामा निवासी मुन्नी खातून, मो बेलाल, मो शाद, मो सुभानी, मो सज्जाद, बीवी जरीना इससे गंभीर रूप से घायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बाद मो नौशाद व मो सुभानी की स्थिति गंभीर जान कर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. इधर सड़क दुर्घटना के एक अन्य मामले में अररिया आरएस निवासी शंकर की पत्नी मीरा देवी के मौत की सूचना है. बताया जाता है कि अररिया आरएस में ही एक अज्ञात वाहन की ठोकर महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक जांच में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.