अररिया : बिहार के अररिया जिले में शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग में 10 दुकानें जलकर खाक हो गयी. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है. अगलगी की घटना के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गयी. आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चल सका है. अगलगी की इस घटना में 30 से 40 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान की खबर है. देर रात घटना के करीब 1 घंटे बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज की सब्जी पट्टी में शार्ट सर्किट से लगी भयानक आग में लाखों रुपये नुकसान की बात कही जा रही है. स्थानीय दुकानदारों की मानें तो लगभग एक दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गये है. नुकसान का आकलन करोड़ों में है. आग लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी लेकिन घंटों बीत जाने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाने जा रही फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी तेज कोहरे के कारण नाले में जा गिरी.
फारबिसगंज की सब्जी पट्टी में लगी भयानक आग की वजह शार्ट सर्किट बतायी जा रही है. दुकानदारों में बिजली विभाग के प्रति भी गुस्सा दिख रहा है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में जैसे-तैसे बिजली का तार लटका हुआ है. कई बार बिजली विभाग में इसकी शिकायत की गयी है. अररिया थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
पटना : मोकामा में हुए भीषण सड़क हादसे में 2 भाइयों की मौत