12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाप ने किया सड़क जाम, रोका रेल परिचालन

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद यातायात हुआ चालू कार्यकर्ताओं ने सूबे की सरकार के निर्णयों के विरुद्ध जताया आक्रोश पार्टी की मांग है कि सरकार सामान शिक्षा एवं सामान चिकित्सा व्यवस्था लागू करे. अररिया : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 पर यातायात बाधित किया. वहीं जोगबनी […]

प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद यातायात हुआ चालू
कार्यकर्ताओं ने सूबे की सरकार के निर्णयों के विरुद्ध जताया आक्रोश
पार्टी की मांग है कि सरकार सामान शिक्षा एवं सामान चिकित्सा व्यवस्था लागू करे.
अररिया : पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एनएच 57 पर यातायात बाधित किया. वहीं जोगबनी से कटिहार जा रही ट्रेन संख्या 55736 को भी अररिया कोर्ट स्टेशन पर रोक कर विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के विरुद्ध जाम कर नारेबाजी किया. प्रशासनिक हस्तक्षेप से लगभग दो घंटा के बाद सड़क यातायात शुरू हुआ.
जबकि रेल पुलिस के हस्तक्षेप से रोकी गयी ट्रेन आधा घंटा बाद अपने गणतव्य कटिहार के लिए खुली. जाप के जिलाध्यक्ष बालकृष्ण झा, युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष प्रिंस विक्टर, जाप नेता हैदर यासीन, कुमोद मिश्र सहित अन्य ने बताया कि जाप के संरक्षक सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर यह कार्यक्रम तय था. नेताओं ने कहा कि सूबे की शिक्षा व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. बढ़ते अपराध, हत्या, चोरी, डकैती से आम-अवाम परेशान है.
इधर सरकार सुशासन का दावा करती फिर रही है. समान शिक्षा व समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, गिट्टी-बालू की बिक्री फ्री करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने, पुलिसिया आतंक को समाप्त करने, हर तरह के घोटालों की निष्पक्ष जांच सरकार कराएं. वरना 16 दिसंबर को बिहार बंद रखा जायेगा. चक्का जाम व रेल रोकने में मुख्य तौर पर पद धारकों के अलावा रंजीत यादव, निधि मौसम, उत्तम सिंह, मिलन तिवारी, संजीव आनंद, दिलीप सिंह, सुरेश यादव, रमेश नायक, दिलीप यादव, साजिद, मुखिया चंदन साह, गयानंद यादव, तारिक, विजय सरदार, सुरेश झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार बिहार सरकार की अराजकता, तुगलकी फरमान एवं राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के सुप्रीमो सह मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा आहूत सड़क एवं रेल चक्का जाम तथा बिहार बंद का फारबिसगंज सहित आस पास के क्षेत्रों में आंशिक असर देखा गया.
रविवार की सुबह से ही स्थानीय जाप लोकतांत्रिक पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता सड़क पर आ कर प्रदर्शन करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर पहुंचे जहां जोगबनी से कटिहार जा रही यात्री ट्रेन संख्या 55764 डाउन को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर रोक कर जम कर प्रदर्शन किया. इस क्रम में जाप कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. जाप कार्यकर्ताओं को आरपीएफ प्रभारी नवीन कुमार ने समझा बुझा कर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिये प्रस्थान कराया.
इस मौके पर प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जाप छात्र परिषद के जिला सचिव रमण झा ने बताया कि उनके पार्टी की मांग है कि सरकार सामान शिक्षा एवं सामान चिकित्सा व्यवस्था लागू करे.
बालू, गिट्टी, मिट्टी को फ्री सेल करे, संविदा कर्मियों को नियमित एवं समान काम के लिए समान वेतन लागू करें, कमजोर गरीब एवं दलितों पर बढ़ते जुल्म व अपराध तथा पुलिसिया आतंक पे रोक लगाये, हर तरह की घोटालों की सख्ती से जांच कराने की मांग करते हुए सभी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाये जाने की मांग की. मौके पर मुख्य रूप से छात्र परिषद के जिला मीडिया प्रभारी आदिल खान, सौरव आनंद, दिवाकर कुमार, गोल्डन सम्राट, आदित्य कुमार, युवा शक्ति जिला उपाध्यक्ष यशवंत शर्मा, जिला महासचिव नन्हें सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष अरशद किंग, नगर उपाध्यक्ष गुड्डू खान, वसीम आलम, त्रिकाल सिंह, रवि कुमार सिंह, विकास, प्रकाश चौधरी अनवर सहित जाप के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
भरगामा प्रतिनिधि के अनुसार
जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में रविवार को एनएच 327 ई को जाम कर प्रदर्शन किया व सरकार के विरोध में नारे लगाये. जाम समर्थक बालू गिट्टी, मिट्टी को फ्री सेल करने, परीक्षा को पारदर्शी बनाने, घाेटालों की सख्ती से जांच करने आदि की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम के कारण मार्ग पर आवागमन करीब तीन घंटों तक बाधित रहा. जाम समर्थकों में जाप प्रखंड अध्यक्ष आदित्य कुमार, युवा परिषद के जिला महासचिव निलेश कुमार, युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू यादव, सूरज प्रताप सिंह, ज्योतिष मेहता, रविभूषण, बमबम यादव, अनिल यादव, योगेश यादव, टुनटुन यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार
विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को जन अधिकार पार्टी के बैनर तले क्षेत्र में राज्य व्यापी बंद कार्यक्रम सफल बनाया गया. युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर की अगुआई में अहले सुबह से ही मुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक, भरगामा मोड़, पुरानी हाट व प्रखंड चौक सहित जगह-जगह सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया गया. बाजार बंद करवाने के साथ ही मुख्यालय में आवागमन पूरी तरह से ठप कर दिया गया.
उत्साहित कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर सरकार विरोधी नारेबाजी किया. जिलाध्यक्ष प्रिंस विक्टर ने कहा कि बिहार सरकार की अराजक नीति, तुगलकी फरमान व राज्य में बढ़ते अपराध के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा.
समान शिक्षा, समान चिकित्सा व्यवस्था लागू करने, संविदा कर्मी को नियमित व समान काम के बदले समान वेतन, सभी तरह के घोटाले की सख्ती से जांच व सभी परीक्षाओं को पारदर्शी बनाने सहित विभिन्न पांच मांग की गयी है. मौके पर दिलीप यादव, मुरली यादव, अरविंद राय, छोटू कुमार व मनोज यादव सहित क्षेत्र के कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें