अररिया : वार्ड संख्या 20 में पूर्व से बने तीन नाले मरम्मत के अभाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं. नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण वार्ड वासियों समेत दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड के पार्षद फरीदा खातून ने कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन देकर नाला की मरम्मत कराने की मांग की है. िओ को दिये गये आवेदन में पार्षद ने कहा है
कि वार्ड संख्या 20 में कन्हैया भगत कोटा रोड, आजाद एकेडमी चौक रोड व वर्मा सेल के सामने का नाला क्षतिग्रस्त होने के कारण आम जनों को काफी परेशानी हो रही है. नाला से जहां तीव्र दुर्गंध निकल रहा है. वहीं क्षतिग्रस्त नाला दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है. क्षतिग्रस्त नाला वार्ड का मुख्य नाला है. इससे गंदे पानी का निकासी होता है. इसलिए इसकी अविलंब मरम्मत होना जरूरी है. दिये गये आवेदन के आलोक में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने कहा कि छठ पर्व के बाद नाला के मरम्मत का कार्य पूरा कराया जायेगा.