11 अक्तूबर से शुरू होगा बापू आपके द्वार कार्यक्रम
Advertisement
जिले में घर-घर पहुंचाया जायेगा बापू का संदेश
11 अक्तूबर से शुरू होगा बापू आपके द्वार कार्यक्रम अररिया : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत जिले में भी बापू आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान स्वयंसेवकों की टीम घर घर दौरा कर लोगों तक बापू का संदेश पहुंचायेगी. कार्यक्रम की शरुआत […]
अररिया : चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत जिले में भी बापू आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान स्वयंसेवकों की टीम घर घर दौरा कर लोगों तक बापू का संदेश पहुंचायेगी. कार्यक्रम की शरुआत 11 अक्तूबर को होगी. समापन 30 अक्तूबर को होगा. कार्यक्रम के क्रियान्वयन में जिला लोक शिक्षा समिति की अहम भूमिका होगी.
राज्य के जन शिक्षा निदेशालय से मिली जानकारी का हवाला देते हुए जिला लोक शिक्षा समिति के मुख्य कार्यक्रम समन्वयक प्रो बासुकीनाथ झा ने बताया कि कार्यक्रम के संबंध में पटना में 21 सितंबर को होने वाली बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, साक्षरता के डीपीओ, मुख्य कार्यक्रम समन्वयक, कार्यक्रम समन्वयक व एसआरजी भी शामिल होंगे.
दशहरा के बाद कार्यक्रम को लेकर जिला स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन होगा. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में दो लोगों की चार टीम का गठन किया जायेगा. टीम में एलएसके के प्रेरक, टोला सेवक व तालीमी मरकज के शिक्षा स्वयंसेवक आदि शामिल किये जायेंगे. 11 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक बापू आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षित स्वयं सेवकों की टीम आवंटित घरों का भ्रमण करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement