13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की हुई प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति

अररिया : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का इंतजार अब समाप्त हो गया. जिले के 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसके लिए डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दिया है. प्रोन्नति पत्र 18 सितंबर को वितरित किया जायेगा. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता […]

अररिया : स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति का इंतजार अब समाप्त हो गया. जिले के 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. इसके लिए डीपीओ स्थापना ने पत्र जारी कर दिया है. प्रोन्नति पत्र 18 सितंबर को वितरित किया जायेगा. डीपीओ स्थापना सुभाष कुमार गुप्ता ने पत्र संख्या 2223 के तहत जिले के सभी प्रोन्नति पाने वाले मध्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को सूचित किया है कि प्रोन्नति समिति के निर्णय के आलोक में आगामी 18 सितंबर को स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति पत्र वितरित किया जायेगा.

यह भी जानकारी दी गयी कि प्रोन्नति पत्र जिला शिक्षा कार्यालय में 11 बजे दिन से वितरित किया जायेगा. सभी प्रोन्नति पाने वाले शिक्षकों को निर्धारित तिथि व समय पर जिला प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने बताया कि कुल 164 स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रोन्नति पत्र निर्गत किया जायेगा. दूसरे राज्य से प्रशिक्षित होने वाले 16 शिक्षकों का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र के जांच होने के बाद उन्हें प्रोन्नति दी जायेगी. जिले में लगभग 475 प्रधानाध्यापक का पद रिक्त है. 475 के विरुद्ध मात्र 164 को ही प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी जा रही है.

कोचिंग संस्थानों की मांगी गयी है सूची
जिले में एक भी कोचिंग संस्थान निबंधन नहीं है. दबाव बनाये जाने पर चार-पांच कोचिंग संस्थानों ने निबंधन के लिए आवेदन दिया है. उसकी मापदंडों की जांच करायी जा रही है. कोचिंग संस्थानों का निबंधन डीएम स्तर से किया जायेगा. जानकारी मिली है जिले में दर्जनों कोचिंग संस्थान चलाये जा रहे हैं. अब तक किसी ने निबंधन नहीं कराया है. शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में बिना निबंधित कोचिंग संस्थान नहीं चलाया जा सकेगा. सभी बीइओ को अपने-अपने क्षेत्र में चलाये जा रहे कोचिंग संस्थानों की सूची 25 सितंबर तक मांगी गयी है. प्रतिवेदन प्राप्त होते ही कार्रवाई प्रारंभ कर दी जायेगी.
अशोक कुमार मिश्रा, डीइओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें