फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सह राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान को दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को एनएच-57 पर सिमराहा रेणु गेट के पास गोली मार दी. गोली लगने से घायल राजद नेता को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय जीवन ज्योति निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां अस्पताल के चिकित्सक डाॅ एनके सिंह व अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार सिंह व अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. पूर्णिया के मैक्स अस्पताल से उन्हें पटना रेफर कर िदया गया.
Advertisement
राजद नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, पटना रेफर
फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष सह राजद दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश पासवान को दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गुरुवार को एनएच-57 पर सिमराहा रेणु गेट के पास गोली मार दी. गोली लगने से घायल राजद नेता को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए स्थानीय जीवन ज्योति निजी […]
चिकित्सकों के मुताबिक श्री पासवान को पीठ में रीढ़ के हड्डी के बगल में गोली लगी है, जहां गोली फंसी हुई है. चिकित्सकों ने बताया कि जिस स्थान पर गोली फंसी है उसे न्यूरो सर्जन ही निकाल सकते हैं. इसलिए उन्हें रेफर किया गया. चिकित्सक डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल श्री पासवान खतरे से बाहर हैं. इधर, घटना के संदर्भ में पूछे जाने पर घायल श्री पासवान ने बताया कि वे गुरुवार को फारबिसगंज स्थित आवास से बाइक से अपने पैतृक घर आरटी मोहन जा रहे थे.
इसी दौरान रेणु गेट सिमराहा के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोली चलायी. उन्होंने बताया कि अपराधियों ने उनके ऊपर तीन गोली चलायी. इसमें एक गोली बगल से निकली और उनकी बाइक में लगी. दूसरी गोली उनकी पीठ में लगी. उन्होंने बताया कि अपराधी गोली मार कर
राजद नेता को…
अररिया की ओर भाग निकले. घायल श्री पासवान ने बताया कि अपराधी बाइक से थे और एक चार चक्का वाहन से उनका रेकी कर रहे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, सर्किल इंस्पेक्टर प्रदीप पासवान, अनि दिनेश प्रसाद यादव, शिवनाथ ठाकुर सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल पहुंच कर घायल श्री पासवान से घटित घटना के संदर्भ में जानकारी ली. श्री पासवान को अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दिये जाने की घटना मिलते ही श्री पासवान के समर्थकों एवं शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ अस्पताल में उमड़ पड़ी. एनएच 57 के सिमराहा रेणु गेट के पास बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
घायल पूर्व मुखिया को इलाज के लिए लाया गया निजी नर्सिंग होम
राजद नेता सुरेश पासवान को एक गोली पीठ में लगी है. इलाज जारी है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. अपराधियों को पाताल से भी खोज कर निकाल लिया जायेगा. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
अजीत कुमार सिंह, डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement