-जिला सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय
अररियाः डीएम की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई जिला सुरक्षा समिति की बैठक में सुरक्षा गार्ड देने व हटाने को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गय़े प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में तय हुआ कि पूर्व सांसद सुखदेव पासवान के पास पहले से उपलब्ध दो सुरक्षा गार्डो में से एक को हटाया जायेगा़.
इसी प्रकार फारबिसगंज स्थित एमबीआइटी के निदेशक अमित दास की सुरक्षा के लिए दिये गये दो में से एक गार्ड को हटा लिया जायेगा़ . व्यवसायी मूल चंद गोलछा से भी एक गार्ड वापस लिया जायेगा़ . दूसरी ओर जिन्हें सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने का फैसला लिया गया, उनमें राजद प्रत्याशी तसलीमुद्दीन, जदयू उम्मीदवार विजय कुमार मंडल व फारबिसगंज के उद्योगपति शंभू गोयल शामिल हैं.
इसके साथ ही उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, अररिया में भी गार्ड तैनात करने का फैसला हुआ़ बैठक में डीएम, एसपी, एएसपी व सदर एसडीओ आदि मौजूद थ़े.