आरडब्ल्यूडी व फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारी तैनात
दिन-रात चल रहा है काम
अररिया : परमान नदी के जल स्तर में हुई गिरावट के बाद अब नदी का कटाव तेज हो गया है. नदी के कटाव की जद में अब दो महत्वपूर्ण सड़कें भी आ रही हैं. इन दोनों सड़कों को कटाव से बचाने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारियों के अलावा फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारी दिन-रात एक किये हुए हैं. जानकारी अनुसार अररिया प्रखंड के सूर्यापुर के डुमराकुंड के समीप परमान नदी के कटाव की जद में आये सड़क को तो ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बचा लिया गया, लेकिन अभी जोकीहाट प्रखंड के भंसिया के पास ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क कटाव की जद में है
. इसे कटने से बचाने के लिए फ्लड कंट्रोल विभाग के अधिकारी व ग्रामीण कार्य विभाग के अधिकारी मजदूरों के साथ कटाव निरोधक कार्य में लगे हैं. बता दें कि अगर इस महत्वपूर्ण सड़क में कटाव हुआ तो घोरमरा, झोव्वानी, डुमरिया, आंशिक रूप से जोगेंद्र, बारा कलकली, कोचा टिक्कर समेत दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी प्रभावित होगी. इससे न इन गांवों का केवल प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट जायेगा, बल्कि जिला मुख्यालय पहुंचना भी इनके लिए दुश्वार हो सकता है.