अररिया आरएस : अररिया से फारबिसगंज जाने वाली नहर वाली सड़क पर डोरिया सोनापुर के समीप एक अज्ञात वाहन बाइक चालक को ठोकर मार कर फरार हो गया. इससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
मिली जानकारी अनुसार डोरिया सोनापुर निवासी मो सद्दाम व मो अकतर दोनों बाइक से अररिया से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बाइक चालक को ठोकर मार कर फरार हो गया. इससे दोनों बाइक पर सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जिसे एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर देखते बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. जबकि दुसरा घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. वही अन्य घटना में वैशाली निवासी राज कुमार सिंह, सीमल कुमार व झमटा निवासी मो रीजवान शामिल है.