19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल वैगन गायब, जांच में जुटी विजिलेंस की टीम

जमालपुर रेल कारखाने में भारी घोटाला रेलवे बोर्ड, जोनल व मंडल स्तर के अधिकािरयों में मची खलबली जमालपुर (मुंगेर) : रेल इंजन कारखाना, जमालपुर से दर्जनों वैगन गायब हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. इसकी सूचना से रेलवे बोर्ड सहित जोनल एवं मंडल कार्यालयों में खलबली मची हुई है. जमालपुर रेल कारखाना के पूर्व मुख्य […]

जमालपुर रेल कारखाने में भारी घोटाला रेलवे बोर्ड, जोनल व मंडल स्तर के अधिकािरयों में मची खलबली
जमालपुर (मुंगेर) : रेल इंजन कारखाना, जमालपुर से दर्जनों वैगन गायब हैं. इनकी कीमत करोड़ों में है. इसकी सूचना से रेलवे बोर्ड सहित जोनल एवं मंडल कार्यालयों में खलबली मची हुई है.
जमालपुर रेल कारखाना के पूर्व मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के कार्यकाल में यहां व्यापक स्तर पर घोटाले की भनक मिलते ही रेल मंत्रालय ने विजिलेंस जांच शुरू कर दी है. बुधवार को पूर्व रेलवे के आरपीएफ के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एसके सिन्हा ने जमालपुर कारखाना पहुंच कर मामले की जांच की. पूर्व रेलवे के मुख्यालय स्तर से रेल वैगन के गायब होने की घटना की पुष्टि कर दी गयी है.बताया जाता है कि वैगनों के गायब होने की जानकारी अधिकारियों को कुछ दिनों पहले ही हो गयी थी.
पहले वैगनों की खोजबीन की गयी, परंतु मामला फंसने के कारण वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी. यह भी जानकारी मिली है कि तत्कालीन मुख्य कारखाना प्रबंधक अनिमेष कुमार सिन्हा के कार्यकाल के दौरान ही यह मामला प्रकाश में आया था. इस पर मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए रेल इंजन कारखाना के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट के तत्कालीन इंचार्ज इंस्पेक्टर केएस नानरा को मुख्यालय बुला लिया था और भागलपुर के इंस्पेक्टर अनुपम कुमार को जिम्मेवारी दी.
जमालपुर रेल कारखाने से दर्जनों वैगनों के मिसिंग की खबर की है. इस मामले की जांच रेलवे के विजिलेंस की टीम ने शुरू कर दी है.
रवि महापात्रा, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पूर्व रेलवे कोलकाता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें