19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब कारोबारियों ने की रोड़ेबाजी, लाठी से एक जवान का सिर फोड़ा

समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी थाने के फतेहपुर में शराब बरामद करने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया व लाठी-डंडे से प्रहार कर सिपाही उपेंद्र प्रसाद को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पुलिस वहां से जान बचा कर भाग निकली. बाद में पुलिस ने कारोबारी की मां समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज […]

समस्तीपुर : शाहपुर पटोरी थाने के फतेहपुर में शराब बरामद करने गयी पुलिस पर लोगों ने पथराव किया व लाठी-डंडे से प्रहार कर सिपाही उपेंद्र प्रसाद को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पुलिस वहां से जान बचा कर भाग निकली.
बाद में पुलिस ने कारोबारी की मां समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने वहां से 25 बोतल शराब बरामद की. सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार व दारोगा टीके झा के नेतृत्व में पुलिस टीम फतेहपुर के राम प्रवेश राय के घर शराब के लिए छापेमारी करने रविवार की देर रात पहुंची. रामप्रवेश राय तथा उसके एक संबंधी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस शराब निकालने में जुट गयी.
इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. वाहन पर पथराव कर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया और सिपाही उपेंद्र की पिटाई कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. अचानक हुए इस हमले से पुलिस किसी तरह गाड़ी लेकर निकल भागी. भागने के क्रम में एक सिपाही उपेन्द्र प्रसाद छूट गया, जिसे ग्रामीणों ने बेरहमी से पिटाई की. बाद में उग्र ग्रामीणों ने हिरासत में लिये गये रामप्रवेश व उसके संबंधी को पुलिस से मुक्त करा लिया. घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी रवीश कुमार ने कई थानों की पुलिस मंगाकर पूरी रात छापेमारी की. इस दौरान राम प्रवेश राय की मां सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें