13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीटेक पास छात्र निकला शराब की बिक्री करनेवाला सरगना, 102 हुए गिरफ्तार

ऑपरेशन विश्वास. 1055 पाउच देसी व 1005 बोतल विदेशी शराब बरामद पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शुक्रवार की देर रात से शनिवार की शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 34 थाना क्षेत्रों से 102 लोगों को शराब के नशे व बिक्री करने के आरोप में पकड़ा. […]

ऑपरेशन विश्वास. 1055 पाउच देसी व 1005 बोतल विदेशी शराब बरामद
पटना : पटना पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत शुक्रवार की देर रात से शनिवार की शाम तक शराब के खिलाफ अभियान चलाया और पटना जिले के 34 थाना क्षेत्रों से 102 लोगों को शराब के नशे व बिक्री करने के आरोप में पकड़ा. उन लोगों के पास से 1055 पाउच देसी शराब, एक किलो गांजा व 1005 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पटना पुलिस की टीम ने राघोपुर, वैशाली में भी छापेमारी की और कई शराब की भट्टी को नष्ट कर दिया.
शराब की बरामदगी के बाद पटना में शराब लाने-जाने के प्रतिदिन नये-नये तरीकों का भी खुलासा हो रहा है. साथ ही यह भी जानकारी मिल रही है कि किस तरह लोग इस धंधे में मुनाफा को देख कर जुड़ चुके हैं. यहां तक कि बीटेक इंजीनियरिंग पासआउट छात्र भी शराबबंदी के बाद शराब की बिक्री करनेवाला सरगना बन गया और अपने लोगों की मदद से सप्लाई करने के काम में लग गया.
सबलपुर दियारे से शराब विक्रेता पटना आते हैं और शराब की सप्लाई करते हैं. वे एक बार में ही ऑर्डर पर दस से बारह बोतल शराब लाते हैं और फिर बेच कर शाम में वापस सबलपुर निकल जाते हैं. सबसे ज्यादा बरामदगी हाथीदह थाना क्षेत्र में हुई और वहां से 878 बोतल विदेशी शराब एक तवेरा गाड़ी में बरामद की गयी. इसके साथ ही दूसरी बड़ी बरामदगी गौरीचक में हुई और वहां दो लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही दो राइफल, 12 कारतूस व 47 बोतल शराब बरामद की गयी. साथ ही बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने 20 बोतल शराब बरामद की.
वैशाली जिले से पटना आ रही शराब : जानकारी के अनूुसार वैशाली जिले से नाव की मदद से शराब को पटना लाया जा रहा है और यहां के शराब विक्रेताओं को दिये जा रहे हैं. शराब विक्रेता उन्हें गुप्त जगहों पर रख कर बिक्री करने में लगे हैं.
बरात से लौट रहे थे घर, पकड़े गये : शास्त्री नगर पुलिस ने बरात से घर लौट रहे तीन युवकों को शराब के नशे में पकड़ा. साथ ही एक शराब सप्लायर को 13 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया.
उक्त सप्लायर के सरगना का नाम अवधेश सिंह है और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, गांधी मैदान पुलिस ने एक्जीबिशन रोड में दस बोतल शराब बरामद की है. उसे सबलपुर दियारा का जप्पल यादव लेकर आया था. लेकिन, पुलिस को देखते ही वह फरार हो गया. साथ ही गांधी मैदान पुलिस ने दो ठेलाचालक मो शकील व महावीर को शराब के नशे में पकड़ा.
मंदिरी से पकड़ा गया बीटेक का छात्र
बुद्धा कॉलोनी पुलिस ने बीटेक पास आउट छात्र विजय आनंद को मंदिरी से पकड़ा. वह मंदिरी में ही किराये का कमरा लेकर रहता था और उसके पास से 20 बोतल शराब बरामद की गयी. विजय आनंद वीआइपी इलाकों में कांटेक्ट बना कर रखा था और वहां शराब पहुंचवाता था.
815 पाउच शराब के साथ जंकशन से तीन गिरफ्तार : पटना. जीआरपी ने ट्रेनों में छापेमारी के दौरान 815 देसी शराब के पाउच के साथ तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होनेवालों में खुसरूपुर के पैगंबरपुर गांव के अखिलेश कुमार व अनीश कुमार और धनराज टोला के मंटू कुमार शामिल है. इन तीनों के पास से 625 पाउच, 200 एमएल देसी शराब बरामद की गयी. वहीं, तूफान एक्सप्रेस के जनरल बोगी से लावारिस बैग बरामद किया गया, जिसमें 190 पाउच देसी शराब बरामद हुई.
सभी को जेल भेज दिया गया.
पटना सिटी. गंगा के बढ़े जल स्तर के बीच चौक, खाजेकलां, मालसलामी व दीदारगंज के थानाध्यक्षों व पुलिस पदाधिकारी एएसपी हरि मोहन शुक्ला व डीएसपी अनोज कुमार नाव से वैशाली के सुकुलपुर दियारा पहुंचे. यहां बनायी जा रही अवैध शराब की दो दर्जन से अधिक भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया. साथ ही लगभग 15 हजार से अधिक लीटर शराब को बहा दिया गया. हालांकि, पुलिस दल को देखते ही दो धंधेबाज पानी में कूद कर फरार हो गये. टीम में चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय, खाजेकलां के राकेश कुमार भास्कर, मालसलामी के धर्मेंद्र प्रसाद और दीदारगंज के लक्ष्मण सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी थे.
देसी-विदेशी शराब जब्त, नौ गिरफ्तार : बहादुरपुर थाना पुलिस ने अलका कॉलोनी से 30 लीटर शराब जब्त की. थानाध्यक्ष केके गुप्ता ने बताया कि मामले में बल्लभ मांझी, नरेश मांझी, सुदर्शन मांझी व भगवान लाल साहनी को गिरफ्तार किया.
दूसरी ओर आलमगंज थाना पुलिस ने महाराजगंज में छापेमारी कर कुख्यात रवि कुमार उर्फ लुल्ला को विदेशी शराब की बोतल व दो दोस्त सौरव व राहुल के साथ गिरफ्तार किया. इधर मेहंदीगंज पुलिस ने भी अमरपुर पैजावा में छापेमारी कर नेपाली व कल्लू को 850 पाउच देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें