13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थक नाराज, उम्मीदवारों को लेकर भाजपा विधायक क्षुब्ध

पटना: पटना साहिब सीट से अभिनेता..नेता शत्रुघ्न सिन्हा का भाजपा उम्मीदवार के रुप में नाम नहीं होने से उनके समर्थकों में काफी नाराजगी है जबकि ‘‘दलबदलुओं’’ के चयन को लेकर काफी संख्या में पार्टी विधायक क्षुब्ध हैं. बख्तियारपुर से पूर्व विधायक बिनोद यादव और भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव संजय राम ने कहा कि […]

पटना: पटना साहिब सीट से अभिनेता..नेता शत्रुघ्न सिन्हा का भाजपा उम्मीदवार के रुप में नाम नहीं होने से उनके समर्थकों में काफी नाराजगी है जबकि ‘‘दलबदलुओं’’ के चयन को लेकर काफी संख्या में पार्टी विधायक क्षुब्ध हैं.

बख्तियारपुर से पूर्व विधायक बिनोद यादव और भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के महासचिव संजय राम ने कहा कि कल घोषित 25 उम्मीदवारों की सूची में सिन्हा का नाम नहीं होने को लेकर काफी संख्या में लोग उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजधानी में पटना साहिब सीट से अगर अभिनेता से नेता बने सिन्हा को उम्मीदवार नहीं बनाया जाता तो पार्टी को काफी नुकसान होगा.

‘‘बिहारी बाबू’’ के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा का नाम नहीं होने से कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या पहले नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोलने के लिए उन्हें ‘‘दंडित’’ किया जा रहा है. सिनेस्टार के समर्थकों के अलावा ‘‘दलबदलुओं’’ के चयन पर भाजपा विधायक नाराज हैं.

मुजफ्फरपुर में तीन मार्च को नरेन्द्र मोदी की सफल रैली कराने वाले स्थानीय भाजपा विधायक सुरेश शर्मा ने कहा कि अजय निषाद को टिकट देने पर वह राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के पद से इस्तीफा दे देंगे. अजय के पिता कैप्टन जयनारायण निषाद हाल में जद यू छोडकर भाजपा में शामिल हुए हैं.शर्मा ने कहा, ‘‘भाजपा उनसे लंबे समय से लडती रही है और आज उन्हें हमारा उम्मीदवार बना दिया गया.. मुङो अपने समर्थकों को समझाने में कठिनाई होगी.. मैं राज्य चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें