जदिया(सुपौल) : थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पंचायत स्थित हीरापट्टी गांव में मानसिक रूप से कमजोर एक मूक -बधिर लड़की के साथ गांव के ही एक शादीशुदा युवक ने दुष्कर्म किया. इस बाबत पीड़िता के पिता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी अखिलेश उर्फ डोमी मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी व छोटे बच्चों के साथ नौ मार्च को शादी समारोह में भाग लेने वीरगंज गये हुए थे.
घर में उनकी मूक -बधिर लड़की के अलावा बूढ़ी मां व चाचा थे. मंगलवार की रात पड़ोस के अखिलेश उर्फ डोमी मुखिया उनके घर में घुस गया व उनकी पुत्री को जबरन उठा लिया और घर के पीछे स्थित गोशाला में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. गोशाला से लड़की के कराहने की आवाज पर उनके चाचा जग गये. जब उन्होंने जाकर देखा तो डोमी मुखिया भाग रहा था, जबकि उनकी लड़की बेसुध पड़ी थी.
आवेदक के चाचा सुखदेव साह द्वारा शोर मचाने पर आस-पड़ोस के अन्य लोग भी जुट गये लेकिन तब तक आरोपी भाग चुका था. भागने के क्रम में उसका एक चप्पल गोशाला में ही छूट गया. बाद में ग्रामीणों के सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.