Advertisement
बिहार परचा लीक आयोग : बरार को फिर लेगी रिमांड पर, कई और राज खुलेंगे
एसआइटी की कार्रवाई पटना : अनंतप्रीत सिंह बरार को एसआइटी फिर से रिमांड पर ले सकती है. पिछले दिनों भी बरार को एसआइटी ने रिमांड पर लिया था और कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी. इसमें से एक जानकारी यह भी थी कि वह पंजाब के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयूू) का भी मूल्यांकन का काम […]
एसआइटी की कार्रवाई
पटना : अनंतप्रीत सिंह बरार को एसआइटी फिर से रिमांड पर ले सकती है. पिछले दिनों भी बरार को एसआइटी ने रिमांड पर लिया था और कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिली थी. इसमें से एक जानकारी यह भी थी कि वह पंजाब के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयूू) का भी मूल्यांकन का काम करता था. इसके बाद एसआइटी ने इस जानकारी को जीएनडीयू प्रशासन को भेज दिया था. साथ ही एसआइटी उसे इस बात के लिए भी रिमांड पर लेगी कि वह बीएसएससी से कब से जुड़ा हुआ है. क्योंकि, उसने फिलहाल यह जानकारी नहीं दी है कि वह बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार के ज्वाइन करने के बाद से ही मूल्यांकन का काम कर रहा था. एसआइटी यह संभावना जता रही है कि वह पहले से ही बीएसएससी से जुड़ा हुआ है. लेकिन, इस बात की पुष्टि तभी हो सकती है, जब उससे पूछताछ की जाये. एसआइटी को उससे पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार उसने ही प्रश्नपत्र सेट किये थे और आंसर भी बनाये थे.
हालांकि, यह मात्र संभावना ही है, क्योंकि वह पूरी तरह इस बात से एसआइटी के समक्ष इनकार कर चुका है. इसके पीछे एसआइटी का यह मानना है कि बीएसएससी अध्यक्ष सुधीर कुमार ने प्रश्नपत्र सेट करनेवाले के नाम की गलत जानकारी दी थी. सुधीर कुमार ने आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर दास गुप्ता का नाम बताया था. लेकिन, इस तरह के नाम का कोई भी शख्स वहां नहीं था. एसआइटी को अब इस मामले में जल्द-से-जल्द चार्जशीट भी करनी है.
इसलिए एक बार अनंत बरार को फिर से रिमांड पर लेगी, ताकि कुछ जानकारियां, जो अधूरी है, वह पूरी हो सकें. क्योंकि अनंत बरार ही एक ऐसा शख्स है, जिसके इर्द-गिर्द ही प्रश्नपत्र लीक की पूरी कहानी घूम रही है. बरार की बात बीएसएससी के पूर्व अध्यक्ष सुधीर कुमार, बीएसएससी के आइटी मैनेजर नीति प्रताप, कांफिशेक प्रिंटिंग प्रेस के संचालक विनीत अग्रवाल, मैनेजर अजय कुमार व पूर्व सचिव परमेश्वर राम के दलाल आनंद शर्मा से होती थी और नीति प्रताप की बात बीएसएससी के डाटा इंट्री ऑपरेटर अविनाश कुमार से होती थी.
मई के दूसरे सप्ताह में बीसीइसीइ पीटी !
पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के 2017 के मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रारंभिक परीक्षा मई के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है. इसकी तैयारी पर्षद की ओर से शुरू कर दी गयी है. जल्द ही तिथि घोषित की जायेगी. मई के दूसरे सप्ताह में प्रारंभिक परीक्षा और जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में दूसरे चरण की परीक्षा ली जायेगी. इसकी जानकारी विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव अतुल सिन्हा ने दी.
उन्होंने बताया कि मई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा ली जा सकती है. ज्ञात हो कि 16 अप्रैल को ही बीसीइसीइ की प्रारंभिक परीक्षा ली जानी थी. लेकिन बीसीइसीइ के परीक्षा नियंत्रक सुधीर कुमार को बीएसएससी के परचा लीक मामले में जेल जाने से प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करना पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement