19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट आने से बच्ची की मौत, जाम की सड़क

दरौली (सीवान) : थाना क्षेत्र के दरौली -गुठनी मुख्य मार्ग के सरेया गांव के समीप एक तेज ऱफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्ष की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी मौत देर शाम में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इसी दौरान लोगों ने चालक व खलासी […]

दरौली (सीवान) : थाना क्षेत्र के दरौली -गुठनी मुख्य मार्ग के सरेया गांव के समीप एक तेज ऱफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच वर्ष की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसकी मौत देर शाम में इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. इसी दौरान लोगों ने चालक व खलासी को बंधक बनाया.
इसके बाद से के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने घायल होने के बाद सड़क को भी जाम किया था. मृत बच्ची गांव के ही विश्वनाथ चौधरी के घर अपने ननिहाल में आयी थी, जो गौरी गांव के प्रमोद यादव की पुत्री पुष्पा कुमारी बतायी जाती है. जैसे ही घटना हुई कि तुरंत बाद ट्रक चालक व खलासी भागने की कोशिश किये पर ग्रामीणों ने उन दोनों को पकड़ लिया और एक रूम में ले जाकर बंधक बना दिया.
इसके बाद दरौली-गुठनी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इधर जाम होने से देर शाम तक मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चालक व खालासी को लोगों से मुक्त करा कर थाना लाया. इस दौरान लोगों ने चालक की पिटाई भी कर दी. इस दौरान सड़क जाम होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियां हुईं.
लोग सड़क जाम कर मुआवजा की मांग कर रहे थे. उसकी मौत की सूचना जैसे ही लोगों की मिली कि लोग और अाक्रोशित हो गये. थाने से पहुंचे जमादार प्रभुनाथ चौबे व विशेसर सिंह लोगों को समझाने-बुझाने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन खबर प्रेषण तक जाम की समस्या बनी रही. लोग वरीय अधिकारी के बुलाने की मांग कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें