19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डांस स्कूल से लौट रही छात्रा का अपराधियों ने किया अपहरण

बखरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित पुरानी दुर्गा स्थान के पोखर के पास बुधवार की देर शाम घात लगाये अपराधियों ने वार्ड नंबर आठ निवासी कुंदन कुमार की बेटी गुनगुन उर्फ गरिमा (आठ वर्ष) का अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि पुरानी दुर्गा स्थान पर पोखर के पास बाइक सवार अपराधी लगभग एक […]

बखरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित पुरानी दुर्गा स्थान के पोखर के पास बुधवार की देर शाम घात लगाये अपराधियों ने वार्ड नंबर आठ निवासी कुंदन कुमार की बेटी गुनगुन उर्फ गरिमा (आठ वर्ष) का अपहरण कर लिया. बताया जाता है कि पुरानी दुर्गा स्थान पर पोखर के पास बाइक सवार अपराधी लगभग एक घंटा से चक्कर काट रहे थे.
छात्रा जब डांस स्कूल से वापस लौट रही थी, उसी दौरान उसे गाड़ी पर जबरन बैठा कर आंबेडकर चौक की तरफ भाग निकले. जब तक लोग मामले को समझते अपराधी फरार हो गये. छात्रा के अपहरण की सूचना मिलते ही बखरी पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. इधर, इस घटना के बाद बच्ची के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. छात्रा की मां का रो-रोकर जहां बुरा हाल बना हुआ है, वहीं परिवार के अन्य सदस्य गरिमा की सकुशल वापसी के लिए दुआ कर कर रहे हैं.
हीप हॉप डांस स्कूल की अन्य छात्राओं ने बताया की गरिमा रोज की तरह डांस क्लास कर के घर जा रही थी.इसी दौरान जानकारी मिली कि उसका दुर्गा स्थान के पास अपहरण हो गया है.
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बखरी में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, लेकिन पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है.
पिछले एक सप्ताह में बखरी में गोलीबारी, चोरी, अपहरण की घटना को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. इससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थानीय लोगों ने कहना है कि अगर बच्ची की सकुशल बरामदगी नहीं हुई,तो बखरी में जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा. देर रात तक पुलिस छापेमारी में जुटी हुई थी लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिल पाया था. बखरी पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही छात्रा की बरामदगी कर इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें