12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फतुहा में एक ही रात दो दुकानों और घर में चोरी

दुस्साहस. हार्डवेयर और आलू की दुकान से ले गये 70 हजार नकद दुकानदारों का कहना है कि जब से शहर को नदी थाने से जोड़ा गया है, तब से रात में पुलिस की गश्ती बंद है. फतुहा : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो दुकानों और एक मकान से हजारों की संपत्ति चोरी हो […]

दुस्साहस. हार्डवेयर और आलू की दुकान से ले गये 70 हजार नकद
दुकानदारों का कहना है कि जब से शहर को नदी थाने से जोड़ा गया है, तब से रात में पुलिस की गश्ती बंद है.
फतुहा : थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर दो दुकानों और एक मकान से हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी है. जानकारी के अनुसार शहर के गोविंदपुर बजरंगबली के पास स्थित दुकान में गुरुवार की देर रात चोरों ने हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़ कर गल्ले में रखे 60 हजार नकदी सहित कीमती सामान लेकर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित दुकानदार पितांबरपुर निवासी राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात वह दुकान बंद कर घर चले गये और बिक्री के पैसे दुकान के गल्ले में छोड़ दिया.
चोरों ने दुकान के मेन गेट का ताला तोड़ कर 60 हजार नकदी वह अन्य सामान लेकर फरार हो गये. राजेश की दुकान के बगल में ही अनिल कुमार की आलू की दुकान का भी ताला तोड़ कर चोर गल्ले में रखे 10 हजार लेकर फरार हो गये. दूसरी ओर, को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भाई वीरेंद्र के आवास में चोर छत के सहारे घुस गये और तीन कीमती मोबाइल समेत पांच हजार नकद लेकर फरार हो गये. तीनों पीड़ितों ने अज्ञात के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है.
पटना िसटी में तीन मकानों से लाखों की चोरी
पटना सिटी : मकान मालिक व किरायेदार के घरों के तालाें को तोड़ कर लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बाइपास थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी स्थित लक्ष्मी नगर की है. लक्ष्मी नगर निवासी उत्तम कुमार व किरायेदार किशन कुमार खत्री मकान में ताला बंद कर परिवार के साथ बाहर गये थे. इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया. चोरों ने मकान मालिक उत्तम के कमरे से 60 हजार रुपये , सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली व जिउतिया समेत अन्य सामान उड़ा लिये, जबकि किरायेदार किशन कुमार खत्री के कमरे से एक लाख 75 हजार रुपये व सोने की चेन उड़ा लिये. दोनों घरों से लगभग साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है.
दूसरी ओर, अगमकुआं थाना क्षेत्र के शीतला नगर में रहनेवाले भीम कुमार गुप्ता के मकान का भी ताला तोड़ कर चोरों ने सोने-चांदी के गहने व 20 हजार रुपये की चोरी कर ली. पीड़ित के अनुसार लगभग डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है. पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन आरंभ की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें