11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धा कॉलोनी थाने का एसआइ सस्पेंड

कार्रवाई. दो सगी बहनों से छेड़खानी मामले में थानाध्यक्ष से भी मांगा गया स्पष्टीकरण बोरिंग रोड इलाके का खंगाला गया सीसीटीवी छेड़खानी की नहीं है तसवीर, लोगों द्वारा बाइक सवार को खदेड़ने का मिला वीडियो फुटेज पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर शुक्रवार को सरेशाम दो सगी बहनों से छेड़खानी मामले को एसएसपी मनु महाराज […]

कार्रवाई. दो सगी बहनों से छेड़खानी मामले में थानाध्यक्ष से भी मांगा गया स्पष्टीकरण
बोरिंग रोड इलाके का खंगाला गया सीसीटीवी
छेड़खानी की नहीं है तसवीर, लोगों द्वारा बाइक सवार को खदेड़ने का मिला वीडियो फुटेज
पटना : बोरिंग रोड चौराहे पर शुक्रवार को सरेशाम दो सगी बहनों से छेड़खानी मामले को एसएसपी मनु महाराज ने काफी गंभीरता से लिया और कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में बुद्धा कॉलोनी थाना के एसआइ आरडी वर्मन को निलंबित कर दिया है. साथ ही विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है. मामले में बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. आरडी वर्मन पर आरोप है कि जब दोनों सगी बहनों ने थाने में आकर शिकायत की, तो उन्होंने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और टाल दिया. उन्होंने न तो तुरंत कार्रवाई की और न ही घटनास्थल पर गये और सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को ही देखा. इधर पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर दो बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
सीसीटीवी कैमरे में छेड़खानी होने की तसवीर नहीं आयी सामने : पुलिस ने घटना के बाद बोरिंग चौराहा, हड़ताली मोड़, बेली रोड इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के वीडियो फुटेज को खंगाला. इसमें यह तसवीर आयी है कि कुछ लोग बाइक पर सवार दो युवकों को खदेड़ रहे हैं. हालांकि छेड़खानी की वीडियो फुटेज उसमें नहीं है. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बाइक के नंबर की भी जानकारी ले ली है. इसके साथ दोनों सगी बहनों ने बाइक का नंबर भी बताया है. पुलिस अब उक्त बाइकके नंबर के माध्यम से डीटीओ कार्यालय से नाम-पता लेकर पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है.
पोस्ट पर तैनात पुलिस ने भी दी थी बुद्धा कॉलोनी पुलिस को जानकारी : बताया जाता है कि यह घटना बोरिंग रोड पुलिस पोस्ट के समीप ही घटित हुई. इसके बाद वहां तैनात पुलिस कर्मी भी पहुंचे थे और लोगों ने भी खदेड़ कर पकड़ना चाहा. लेकिन वे लोग काफी तेजी से बाइक से निकल गये. इसके बाद पुलिस पोस्ट के जवानों ने घटना के संबंध में फोन कर बुद्धा कॉलोनी पुलिस को मामले की जानकारी दी.
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इस मामले में कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में एसआइ को निलंबित कर दिया गया है अौर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा गया है. उन्होंने बताया कि बाइक के नंबर की जानकारी मिली है, नाम-पता की जानकारी लेकर पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
पटना : कंकड़बाग थाने के कंकड़बाग मेन रोड में स्थित एक निजी संस्थान की एक छात्रा ने वहां के शिक्षक काश्मीर पाल (बक्सर निवासी) पर छेड़खानी का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने कंकड़बाग थाने में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी और फिर पुलिस ने तुरंत ही आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया.
शिक्षक के पकड़े जाने के बाद संस्थान के दर्जनों छात्र कंकड़बाग थाना पहुंच गये और हंगामा करने लगे और शिक्षक को सही बताने लगे. इसके साथ ही छात्रा पर भी केस वापस लेने का दबाब दिया. लेकिन छात्रा मामला दर्ज करने पर अड़ी रही और पुलिस ने भी नहीं छोड़ा. इसके बाद सभी छात्रों को पुलिस ने वहां से जाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर छेड़खानी की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह फैशन डिजाइनिंग का शिक्षक है.
पटना : पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट पर छात्रा से छेड़खानी की घटना हुई. छात्रा तो मनचलों की हरकत के बाद वहां से चली गयी, लेकिन इसकी जानकारी पीरबहोर पुलिस को मिली कि कृष्णा घाट पर कुछ युवकों द्वारा छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसी जा रही है. सूचना मिलने के महज आधे घंटे के अंदर पुलिस टीम तुरंत ही कृष्णा घाट पर पहुंच गयी और संदिग्ध रूप से रहे छह युवकों को पकड़ लिया. हालांकि सत्यापन करने के बाद दो काे छोड़ दिया गया. अभी राजू, संजय ,महेश व राजेश पुलिस की हिरासत में है और पूछताछ की जा रही है. ये सभी बड़हिया के रहने वाले हैं और पटना में लॉज में रह कर पढ़ाई करते हैं. छात्रा ने किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं दी है.
सजग थी पीरबहोर पुलिस : बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूत्रों से यह जानकारी मिली कि कृष्णा घाट पर छात्राओं पर अश्लील फब्तियां कसने की घटना हो रही है. बाेरिंग रोड में हुई छेड़खानी की घटना और उसके बाद एसएसपी मनु महाराज के कड़े अख्तियार की जानकारी पटना पुलिस को हो चुकी थी. इसके बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष कैसर आलम तुरंत ही सूचना मिलने पर पहुंच गये और फिर घाट किनारे व अन्य ठिकानों पर इसी तरह बदमाशी कर रहे चार युवकों को पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद उन सभी को थाना लाया गया तो उन लोगों ने अपने आप को छात्र बताया. किसी ने इंटर का तो किसी ने ऑनर्स का छात्र बताया.
शिक्षक की भूमिका में दिखे थानाध्यक्ष : छात्रों ने जब अपने आप को बताया कि वे फलां कॉलेज के छात्र हैं और बॉयोलॉजी से इंटर कर रहे हैं, तो गणित से ऑनर्स कर रहे हैं. इसके बाद थानाध्यक्ष कैसर आलम मास्टर साहब की भूमिका में आ गये और उनकी पढ़ाई की परीक्षा लेनी शुरू कर दी. उन्होंने पकड़े गये युवकों से बॉयोलॉजी व गणित के प्रश्न पूछना शुरू कर दिया, तो एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाये.
इसके साथ ही जब यह पूछा गया कि कृष्णा घाट पर ये लोग क्या कर रहे हैं, तो केवल इतनी ही जानकारी कि घूमने आये थे. चारों को पुलिस ने अपनी हिरासत में रखा है और उनके परिजनों को बुलाया गया है. जिन दो छात्रों को पुलिस ने छोड़ा, उनको भी उनके परिजनों के सामने ही पुलिस ने सवाल किया, जिसका वे लोग जवाब नहीं दे पाये. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बताया कि ये लोग पढ़ाई के नाम पर दिन भर क्या करते है? परिजनों ने भी युवकों को थाने के अंदर काफी खरी-खोटी सुनायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें