Advertisement
पूर्व आइएएस के बेटे की मौत की गुत्थी अनसुलझी
पटना : पूर्व आइएएस शिवपूजन सिंह के बेटे अविनाश कुमार (55) की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. हत्या है या फिर सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी अहम है. बुधवार को रिपोर्ट आयेगी. इससे साफ हो पायेगा कि आखिर मौत […]
पटना : पूर्व आइएएस शिवपूजन सिंह के बेटे अविनाश कुमार (55) की मौत की गुत्थी उलझ गयी है. हत्या है या फिर सड़क हादसे में उनकी मौत हुई है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है. इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट काफी अहम है. बुधवार को रिपोर्ट आयेगी. इससे साफ हो पायेगा कि आखिर मौत कैसे हुई. लोगों ने घटना स्थल पर जो आवाज सुनी, वह गोलियों की थी या फिर दुर्घटना से निकली आवाज थी. मृतक के मुंह में गहरे चोट के निशान हैं.
मौके से कारतूस का खोखा भी बरामद नहीं हुआ है. पुलिस साफ तौर पर इस मामले को हादसा मान रही है. दरअसल एसएसपी मनु महाराज ने रूपसपुर थानेदार से इस मामले में जानकारी भी मांगी थी. एसएसपी ने बताया है कि प्रथम दृष्टया यह सड़क दुर्घटना का मामला लग रहा है जैसा कि थानेदार ने जानकारी दी है. हकीकत क्या है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पायेगी.
वहीं, घटना के बाद मृतक के परिवारवालों ने किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है. सभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अविनाश की किसी से दुश्मनी या अन्य किसी प्रकार की आशंका सामने नहीं आयी है. लेकिन, घटना स्थल पर सुनी गयी फायरिंग जैसी आवाज और सिर्फ मुंह पर लगे गहरे जख्म से मामला पेचीदा हो गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
क्या है मामला
अाशियाना नगर मजिस्ट्रेट कॉलोनी के रहनेवाले अविनाश कुमार आरा गार्डेंन के पास पेंट की दुकान चलाते थे. 9 जनवरी की रात उन्हें आरा गार्डेन गोलंबर के पास जख्मी हालत में देखा गया था. उन्हें निजी अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी है. उनकी मौत कैसे हुई है, इसको लेकर घटना के दिन से ही संशय बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement