पटना/मुजफ्फरपुर: तीन मार्च को मुजफ्फरपुर में होनेवाली नरेंद्र मोदी के रैली स्थल को लेकर विधान परिषद में तीखी बहस हुई. भाजपा के सदस्यों का कहना था, सरकार ने जानबूझ कर छोटा रैली स्थल आबंटित किया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने शून्यकाल में यह मामला उठाया.
सदन में मौजूद ग्रामीण कार्य मंत्री डॉ भीम सिंह उलझ गये. मंत्री ने व्यवस्था का सवाल खड़ा कर दिया और नियमों का हवाला देते हुए कहा कि यह शून्यकाल का विषय नहीं हो सकता. इतना सुनते ही भाजपा के सदस्य वेल में आ गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे. मंगल पांडेय का कहना था कि मोदी की सभा और उनकी सुरक्षा लेकर बिहार सरकार गंभीर नहीं है. पिछली बार भी जब पटना में उनकी रैली हुई थी, तो सुरक्षा कमियों के कारण ही गांधी मैदान में आतंकियों ने सिलसिलेवार विस्फोट कर आतंक फैलाने की कोशिश थी. उनका कहना था कि मुजफ्फरपुर में सरकार ने जो मैदान उपलब्ध कराया है, वह काफी छोटा है. उसकी क्षमता मुश्किल से 25-30 हजार लोगों की ही है.
बातों ही बातों में गिरिराज सिंह ने कह दिया कि बिहार सरकार मोदी की हत्या कराना चाहती है, जिस पर गृह विभाग के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि ऐसा कहना मुनासिब नहीं है. सरकार रैली में किसी तरह की बाधा नहीं डालना चाहती और नियमानुसार भाजपा की रैली के लिए मैदान उपलब्ध कराया जायेगा.
मोदी की रैली को लेकर भाजपा पुलिस लाइन के साथ एमआइटी का मैदान भी चाहती है, लेकिन एमआइटी के प्राचार्य ने राजनीतिक रैली के लिए मैदान देने से इनकार कर दिया है. उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात भी नहीं की थी. इसके बाद से ही भाजपा के नेता रैली स्थल को लेकर संसय में हैं. बताया जा रहा है, अंदर ही अंदर भाजपा नेता किसी और मैदान के बारे में सोच रहे हैं. इसके साथ उन्हें अब भी इस बात की उम्मीद है, एमआइटी का मैदान उन्हें मिल जायेगा. हालांकि इस पसोपेश के बीच समय बीतता जा रहा है. इसी वजह से भाजपा नेता सरकार पर प्रहार कर रहे हैं.
मार्च में होंगी नमो की चार रैलियां
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की बिहार में चार रैलियां होंगी. गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि मुजफ्फरपुर में 3 मार्च व 10 मार्च को पूर्णिया में रैली होगी. इसके बाद होली के पहले एक रैली गया में प्रस्तावित है. अभी इसकी तिथि की घोषणा नहीं की गयी है. गया के बाद बिहार में एक और रैली होगी. इसके लिए अभी स्थान का चयन नहीं किया गया है.