Advertisement
छात्रा से छेड़खानी, विरोध पर बाप व बेटी को पीटा
पिता के साथ जा रही थी स्कूल, तीन गिरफ्तार पटना : पिता के साथ स्कूल जा रही छात्रा पर अराजक तत्वों ने छींटाकसी की. छात्रा ने इसका विरोध किया तो तीन लोग गाली देने लगे. छात्रा का पिता जब मना किया तो बदमाशों ने सरेराह तीनों की पिटायी कर दी. दोनों को जान से मारने […]
पिता के साथ जा रही थी स्कूल, तीन गिरफ्तार
पटना : पिता के साथ स्कूल जा रही छात्रा पर अराजक तत्वों ने छींटाकसी की. छात्रा ने इसका विरोध किया तो तीन लोग गाली देने लगे. छात्रा का पिता जब मना किया तो बदमाशों ने सरेराह तीनों की पिटायी कर दी. दोनों को जान से मारने की धमकी दी और भाग निकले. मामला राजाबाजार के चोधरी होटल गली का है.
इसके बाद छात्रा के पिता ने तत्काल शास्त्रीनगर थाने को फोन किया. घटना की जानकारी दी और पुलिस से मदद मांगी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का बयान लिया और छेड़खनी व धमकी देने, मारपीट करने के मामले में केस दर्ज किया है. पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की लेकिन वह लोग नहीं मिले. इसके बाद देर रात उनके घर छापेमारी की गयी. इस दौरान तीनों आरोपितों को पकड़ लिया गया है.
चौधरी गली के ही रहने वाले हैं तीनों आरोपित : दरअसल छात्रा जब स्कूल के लिए जा रही थी तो चौधरी होटल के पास पहले से मौजूद विट्टू कुमार, राजेश कुमार और रंजन कुमार ने अश्लील हरकत की.
छात्रा पर फब्तियां कसा और अश्लील संकेत भी किया. इस पर छात्रा ने विरोध किया, इस पर पिता ने गाड़ी रोक दी. दोनों के विरोध करने पर तीनों युवक आगबबूला हो गया. वह दोनों से उलझ गये. पहले गाली-गलौज किया और फिर मारपीट करने लगे. छात्रा और उसके पिता को पीटा गया और जान से मार देने की धमकी गयी. इसके बाद आरोपित फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.
पहले भी छात्रा से करते थे छेड़खानी : पुलिस के
मुताबिक अक्सर तीनों रास्ते में खड़े रहते थे और छात्रा को आते-जाते छेड़ते थे. छात्रा ने पहले भी इसकी शिकायत घर पर की थी. इसके बाद उसके पिता उसे स्कूल और कोचिंग छोड़ने जाते थे. लेकिन तीनों युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आये. और जब पिता के सामने ऐसी घटना हुई तो मामला आगे बढ़ गया. पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement