मुजफ्फरपुर : बैंक उपभोक्ता अब बिना वाउचर स्लिप भरे बिना चेक बुक अपने सगे-संबंधी को नकद पैसा भेज सकते हैं. इसके लिए उन्हें लाइन में खड़े होने की जरूरत भी नहीं है और ना ही एकाउंट नंबर याद करने की. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने ग्रीन रेमिट कार्ड जारी किया है. इसकी सहायता से बैंकिंग आसान हो जायेगी.
यह कार्ड एसबीआइ की ग्रीन चैनल वाली सभी शाखाओं में उपलब्ध है. रेडक्रॉस शाखा के मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार ने बताया, शहर की सभी शाखाओं में यह सुविधा उपलब्ध है. ग्राहक इसका लाभ लेने के लिए नजदीकी शाखा में संपर्क कर सकते हैं.
क्या है ग्रीन रेमिट कार्ड
यह पैसा ट्रांसफर करने की एक नई प्रणाली है. उपभोक्ता को ग्रीन चैनल काउंटर पर जाकर अपने ग्रीन रेमिट कार्ड को स्वैप करना है. फिर काउंटर पर सीधे पैसा देना है, जो कार्ड से जुड़े एकाउंट में चला जायेगा. जिस व्यक्ति को पैसा भेजना होता है उसका कार्ड खाते से जुड़ा होता है. जैसे ही पैसा भेजा जाता है तुरंत खाताधारी के मोबाइल पर एसएमएस मिलता है. इससे एक दिन में 5000 व एक माह में 25 हजार रुपये भेजे जा सकते है. खास बात यह है कि एक खाते में एक से अधिक भी कार्ड जारी हो सकता है.
कैसे लें ग्रीन रेमिट कार्ड
कार्ड के इच्छुक व्यक्ति को ग्रीन चैनल से जुड़ी शाखा में एक फॉर्म भरना होता है. इसमें उसका नाम, पता, जन्मतिथि, माता/पिता का नाम व मोबाइल नंबर भरना है. साथ में जिस खाते में पैसे भेजने के लिए कार्ड लेना है उस खाताधारी का नाम, खाता नंबर, शाखा का नाम और मोबाइल नंबर उसी फॉर्म पर भरना है. इसके अलावा एक आइडेंटिटी प्रूफ व एक फोटो देना होगा.
किसे मिलेगा फायदा
इसका लाभ हर व्यक्ति ले सकता है. यह सुविधा उन लोगों के लिए फायदेमंद होगी जिनके बच्चे बाहर पढ़ते है और वे कम पढ़े-लिखे हैं. उन्हें पैसा भेजने के लिए दूसरों पर आश्रित होना पड़ता है. बैंक जाने पर भी उन्हें दूसरों की मदद लेनी पड़ती है. साथ ही घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ता है. इस कार्ड की सहायता से कुछ ही मिनट में कार्ड से जुड़े खाते में पैसा चला जायेगा.