Advertisement
दरभंगा के गायब छात्र की राजधानी में की गयी हत्या
वारदात. आइएफएस अधिकारी पर आरोप 6 अक्तूबर से लापता था छात्र, घरवालों ने दरभंगा के लहेरियासराय थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी पटना : दरभंगा से लापता चल रहे इंजीनियरिंग के छात्र शंकर कुमार (24) की पटना में गांधी मैदान के पास फुटपाथ से लाश बरामद की गयी है. पीएमसीएच में उसकी शिनाख्त हुई है. […]
वारदात. आइएफएस अधिकारी पर आरोप
6 अक्तूबर से लापता था छात्र, घरवालों ने दरभंगा के लहेरियासराय थाने में दर्ज करायी थी प्राथमिकी
पटना : दरभंगा से लापता चल रहे इंजीनियरिंग के छात्र शंकर कुमार (24) की पटना में गांधी मैदान के पास फुटपाथ से लाश बरामद की गयी है. पीएमसीएच में उसकी शिनाख्त हुई है. अब उसका पोस्टमार्टम कराया जायेगा. यह वही इंजीनियरिंग का छात्र है, जिसके अपहरण व हत्या की आशंका को लेकर 6 अक्तूबर, 2016 को दरभंगा के लहरियासराय थाने में केस दर्ज हुआ था.
परिजनों ने आरोप लगाया था कि कोर्ट में चल रहे एक मुकदमे काे वापस नहीं लेने के कारण दिल्ली में पदस्थापित आइएफएस अधिकारी समेत कुछ लोगों ने मिलकर शंकर का अपहरण कर लिया है. अब उसकी लाश मिलने के बाद मामला पूरी तरह से संदिग्ध हो गया है. गांधी मैदान थानेदार उत्तीम सिंह का कहना है कि लाश लावारिस रूप में मिली थी, ऊपरी तौर पर शव पर किसी प्रकार का चोट नहीं देखा गया है. मौत कैसे हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा.
23 नवंबर की देर रात लावारिस लाश मिलने की सूचना पर कदमकुआं में रहने वाले कुछ लोग पीएमसीएच मरचरी हाउस पहुंचे. लाश देखने के बाद उसकी पहचान शंकर कुमार के रूप में की गयी. शिनाख्त करने वाले लोगों ने बताया कि वह शंकर के रिश्तेदार हैं. लहेरियासराय थाने में दर्ज करायी गयी एफआइआर के मुताबिक शंकर के बहन की शादी दिल्ली में पदस्थापित एक आइएफएस अधिकारी से हुई थी. आरोप है कि दहेज के लिए एक करोड़ रुपये की मांग की गयी थी, मांग पूरी करने से इनकार करने पर शादी टूट गयी. इसे लेकर पहले से एक मुकदमा चल रहा है.
मां-बाप बदहवास : गुरुवार को बेटे की लाश देखने के बाद शंकर के माता-पिता बदहवास हो गये. पिता राजवर्धन ने कहा कि एक महीने से लापता था और जब मिला भी तो मृत हालत में. उन्होंने लहेरियासराय थाने के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया है. आरोप है कि पुलिस ने शंकर के अपहरण के मामले को गंभीरता से नहीं लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement