पटना. लोजपा नेता बृजनाथी सिंह हत्याकांड में पकड़े गये मास्टरमाइंड मुन्ना सिंह ने पुलिस के समक्ष कई ऐसे लोगों के नाम की जानकारी दे दी थी, जो घटना में शामिल नहीं थे. ये वैसे लोग है, जो लोजपा नेता का ही समर्थन करते रहे हैं. लेकिन, फंसाने के उद्देश्य से मुन्ना सिंह ने राघोपुर के फतेहपुर गांव के ही रवींद्र सिंह व अजय सिंह का नाम पुलिस को बताया और कहा कि इन दोनों ने बृजनाथी सिंह की हत्या करने में मदद की थी.
हालांकि, यह जानकारी जब बृजनाथी सिंह की पत्नी वीरा देवी के पास पहुंची, तो उन्होंने एसएसपी को एक पत्र दिया है और उसमें बताया है कि रवींद्र सिंह व अजय सिंह हत्या की घटना को अंजाम देने में कहीं से भी शामिल नहीं थे. वे दोनों हमेशा उनलोगों के साथ रहे हैं और पूर्व के पंचायत चुनाव में जब वह मुखिया प्रत्याशी थी, तो मुन्ना सिंह की पत्नी भी चुनाव लड़ रही थी. इस दौरान रवींद्र सिंह व अजय सिंह ने उन लोगों का ही समर्थन किया था.