12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे लोग, हंगामा

ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी बिहटा : मंगलवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विशनपुरा गांव के समीप स्थित बुढ़िया माई के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक के चालक बिहटा सादिसोपुर, कोदईटोला निवासी राजा राम रविदास के 20 वर्षीय […]

ट्रक ने दो भाइयों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा जख्मी

बिहटा : मंगलवार को बिहटा-खगौल मुख्य मार्ग में विशनपुरा गांव के समीप स्थित बुढ़िया माई के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला. दुर्घटना में बाइक के चालक बिहटा सादिसोपुर, कोदईटोला निवासी राजा राम रविदास के 20 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि उसका चचेरा भाई अजीत कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

घटना की सूचना के बाद बिहटा पुलिस ने जख्मी को उठा कर रेफरल अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया. दुर्घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गये और शव को लेने पहुंची पुलिस को खदेड़ मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर हंगामा करने लगे. थानाप्रभारी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया. वहीं, ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश में पुलिस जुटी है.

जानकारी के अनुसार प्रेम कुमार मंगलवार को करीब तीन बजे अपनी बाइक पर सवार होकर अपने भाई के साथ बिहटा बाजार से घर वापस आ रहा था. इस दौरान विशनपुरा गांव के बुढ़िया माई मंदिर के समीप पहुंचते ही खगौल की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया. घटना के बाद ट्रक में बाइक के फंस जाने से ट्रक मुख्य मार्ग पर खड़ा हो गया और प्रेम कुमार की मौत घटना स्थल पर हो गयी. वहीं, उसका चचेरा भाई दुर्घटना के बाद दूर फेंका गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रक के चालक और खलासी ट्रक को छोड़ भाग निकले.

सड़क पार कर रही महिला को वाहन ने कुचला

मसौढ़ी : भगवानगंज थाना के खनपुरा गांव के पास मंगलवार की शाम सड़क पार कर रही 40 वर्षीया महिला को अज्ञात वाहन ने कुचल डाला, जिससे उसकी मौत मौके पर हो गयी. मृतका अकली देवी खनपुरा गांव निवासी छोटू मांझी की पत्नी बतायी जाती है . पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है . इधर, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे मसौढ़ी बीडीओ कृष्ण मुरारी ने मृतका के आश्रितों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार और पंचायत के मुखिया द्वारा तीन हजार रुपये दिये गये. जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम अकली देवी सरकारी चापाकल से पानी लाने के लिए सड़क पार कर रही थी तभी एक अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए वहां से निकल भागा थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है . साथ ही इस संबंध में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बाढ़ : बेलगाम ट्रक ने मंगलवार की सुबह एनएच 31 पर एनटीपीसी थाना क्षेत्र के तहत गौरक्षणी मोड़ के पास जुगाड़ ठेला को जबरदस्त टक्कर मार दी. इस हादसे में ढ़ीबर निवासी 40 साल के ठेलाचालक नागो पासवान की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर करीब एक घंटे तक हाइवे जाम कर दिया. एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में पुलिस ने मामले को शांत कराया. ढ़ीबर गांव निवासी नागो पासवान जुगाड़ ठेला चला कर मंडी की तरफ सब्जी लाने जा रहा था. मोकामा से बाढ़ की तरफ जा रहे ट्रक ने जुगाड़ ठेला में ठोकर मार दी.

जिससे चालक नागो पासवान नीचे सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद ट्रक का पहिया उसे कुचलते हुए निकल गया.

शव इस कदर क्षत-विक्षत हो गया कि उसकी शिनाख्त तक मुश्किल हो गयी. घटना के बाद लोगों ने विरोध में सड़क को जाम कर दिया. बाद में बीडीओ और मुखिया द्वारा सहायता राशि मृतक के परिजनों को दिये जाने के बाद जाम हटाया गया. एनटीपीसी थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं चालक भागने में सफल हो गया. इस संबंध में केस दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

कार के धक्के से महिला सहित चार जख्मी

नौबतपुर : नगवां मोर के समीप इंडिगो कार ने दो मोटरसाइकलों पर चार सवार लोगों को धक्का मार दिया. चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. एक बाइक पर गोरखरी निवासी गौतम कुमार और कासिमचक निवासी प्रिंस कुमार व दूसरी मोटरसाइकिल से हदसपुरा निवासी रमेश कुमार और शेखपुरा निवासी सीता देवीसवार होकर नौबतपुर से खगौल की ओर जा रहे थे.

कि नगवां मोर के समीप अनियंत्रित इंडिगो कार ने दोनों मोटरसाइकिलों में जबरदस्त ठोकर मार दी, जिससे दोनों मोटरसाइकिलों पर सवार चारों लोग गिर पड़े, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयीं. इसके बाद ग्रामीणों ने चारों को नौबतपुर रेफरल अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. घायलों में प्रिंस और गौतम ममेरा-फुफेरा भाई हैं, जो पटना से छठ पर्व पर घर छुट्टी में आये हुए थे. छठ संपन्न होने के बाद दोनों पटना लौट रहे थे कि यह हादसा हो गया़ प्रिंस की मां ने बताया की घटना से आधा घंटा पहले खाना खाकर दोनों भाई गोरखरी से पटना के लिए निकले थे. चिकित्सक डाॅ रीना के अनुसार प्रिंस और रमेश की हालत चिंताजनक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें